Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
रेत माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 वाहन जब्त

शिवपुरी। à¤…वैध रेत उत्खनन का गढ़ बन चुके शिवपुरी जिले में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात दो थानों की पुलिस ने नरवर के कठेंगरा और मौजपुर में दबिश देकर अवैध उत्खनन के बड़े रैकेट को शिकंजे में लिया है। इसमें 9 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है, जिनमें से अधिकांश यूपी हैं।कांग्रेस नेता सुनील सिंह कुशवाह हे अबैध रेत उत्खनन का कारोबारी .भिंड में भी करता हे काम.

पुलिस ने छापामार कार्रवाई के दौरान दो पोकलेन मशीन, 12 डंपर, 2 ट्रैक्टर ट्रॉली, बोलेरो सहित रायफल भी जब्त की है। अवैध रूप से उत्खनित बड़ी मात्रा में रेत भी जब्त की गई है। इस कार्रवाई के बाद अवैध उत्खननकर्ताओं में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। हालांकि अब भी जिले के कई अन्य क्षेत्रों में सिंध सहित अन्य नदियों व नालों से उत्खनन जारी है।एसपी को मुखबिर ने बताया था कि रेत का अवैध् उत्खनन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। कठेंगरा व मौजपुर में हर दिन 100 से अधिक डंपर रेत निकाली जा रही है। इसके बदले में चालकों को अवैध रॉयल्टी भी दी जा रही है। इस सूचना पर एसपी ने टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। à¤—्राम कठेंगरा में पुलिस की छापामार कार्रवाई 1 पोकलेन मशीन, 7 डंपर, 4 पानी पंप, 3 बोलेरो, 1 लोहे का बड़ा रेत छानने का छलना, एक 315 बोर रायफल मय 3 राउंड चले हुए, 15 फर्जी रॉयल्टी रसीद कट्टे भी मिले, जिन्हें जब्त कर आरोपितों को गिरफ्तार किया। à¤ªà¥à¤²à¤¿à¤¸ की दूसरी टीम ने नरवर के ग्राम मौजपुर के समीप बरूआ नाला पर दबिश देकर वहां से बड़ी मात्रा में उत्खनित रेत सहित 1 पोकलेन मशाीन, 5 डंपर, 3 ट्रैक्टर मय ट्रॉली, 5 पानी पंप भी जब्त किए गए हैं। यहां से रेत का अवैध उत्खनन कर ग्वालियर, गुना, शिवपुरी सहित उत्तर प्रदेश के झांसी, जालौन तक भेजी जा रही थी। 

Share This News :