Homeअपना मध्यप्रदेश,
भोपाल में 'बेघर' हुए दिग्विजय सिंह

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने भोपाल स्थित अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है. भोपाल के श्यामला हिल्स से रविवार को 3 ट्रक में भरकर सामान शिफ्ट कर दिया गया.

बता दें कि इससे पहले à¤¹à¤¾à¤‡à¤•à¥‹à¤°à¥à¤Ÿ à¤¨à¥‡ सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले खाली कराने का आदेश दिया था जिसके बाद सरकार ने भी आदेश जारी कर पूर्व मुख्यमंत्रियों के सरकारी बंगले का आवंटन निरस्त कर दिया था. हालांकि बाद में नए आदेश जारी कर पूर्व मुख्यमंत्रियों को उनके बंगले फिर से दे दिए गए और असल खेल भी इसी में हुआ.  

पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला दोबारा अलॉट करते समय शिवराज सरकार ने बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों का ध्यान तो रखा लेकिन कांग्रेस सरकार में सीएम रहे दिग्विजय सिंह को किनारे कर दिया.

पिछले महीने जब शिवराज सरकार ने जिन पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगले फिर से अलॉट किये उनमें बीजेपी की उमा भारती, बाबूलाल गौर और कैलाश जोशी के नाम तो थे लेकिन 10 साल तक एमपी के मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस के दिग्विजय सिंह का नाम नहीं था. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर पहले भी शिवराज सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया था.

Share This News :