Homeराज्यो से ,slider news,
मुख्य सचिव मारपीट केस में खुलासा- 3 'करीबियों' की गवाही से फंसे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी ही उनके लिए परेशानी का सबब बने हैं. पुलिस ने इस केस में चार्जशीट दायर कर दी है, जिसके बाद यह खुलासा हुआ है कि तीन करीबी लोगों ने ही मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ गवाही दी है, जिसके आधार पर उन्हें आरोपी बनाया गया है.

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को ही इस मामले में चार्जशीट दायर की है, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा आम आदमी पार्टी के 11 विधायकों के नाम शामिल हैं. इस मसले पर एडिशनल डीसीपी हरेंदर सिंह ने आजतक को बताया कि वीके जैन, वैभव और विवेक यादव ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ बयान दिया है, जिसके चलते पुलिस ने इन तीनों को सरकारी गवाह बनाया है.

बता दें कि विभव कुमार अरविंद केजरीवाल के पर्सनल सेक्रेटरी थे, जबकि वीके जैन मुख्यमंत्री के सलाहकार और विवेक यादव सभी विधायकों से कॉर्डिनेट करते थे. इन तीनों ने ही मुख्यमंत्री के खिलाफ गवाही दी है.
पुलिस के मुताबिक, वीके जैन ने अपने बयान में बताया है कि साजिश के तहत मुख्य सचिव को मीटिंग में बुलाया गया और उनके साथ मारपीट की गई. जैन के मुताबिक, राशन को लेकर कभी कोई मीटिंग नहीं हुई थी, लेकिन अचानक यह मीटिंग बुलाई गई.

Share This News :