Homeराज्यो से ,slider news,
लावारिस गायों से परेशान योगी आदित्यनाथ, अयोध्या में संतों को दे रहे हैं नसीहत

राम नगरी अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक गोशाला के उद्घाटन के दौरान संत समाज को संबोधित किया. अपने संबोधन में योगी ने कहा कि उन्होंने अपने वादे के मुताबिक अवैध बूचड़खाने बंद कराए, लेकिन बड़ी तादाद में गोवंश सड़क पर आ गए. लिहाजा संत समाज को आगे आकर गोवंश की रक्षा के लिए गोशालाएं बनानी चाहिए.

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के उदासीन अखाड़े में गैशाला के उद्घाटन के दौरान संत समाज को संबोधित कर रहे थे. गोवंश की रक्षा के लिए सरकार द्वारा बंद कराए गए अवैध बूचड़खानों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने गोकशी रोकी लेकिन बड़ी तादाद में गोवंश सड़कों पर आ गए. जिसके लिए सभी जिलों में गोवंश के लिए अभयारण्य बनाए जा रहे हैं.

सीएम योगी ने संत समाज को नसीहत देते हुए कहा कि अयोध्या में राममंदिर बनना चाहिए, लेकिन अयोध्या की सड़कों पर गायें लावारिस होकर क्यों घूमती हैं? साधु संत इसमें भी आगे आएं. सभी साधु और संत गोशाला बनाए और 5-10 गायें जरूर पालें.

पूर्व सांसद और राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य राम विलास वेदांती पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि वे गधा पाले हुए हैं, गाय कैसे पाले सकते हैं. जब तक वेदांती गाय नहीं पालेंगे तब तक मैं वहां नहीं जाऊंगा.

योगी ने कहा कि अयोध्या में गोशाला सरकार बनाएगी लेकिन संत समाज गो समिति बनाए और हर गृहस्थ से एक गो माता का खर्च दान में ले.

इससे पहले सीएम योगी ने अयोध्या के दिगंबर अखाड़ा में रामजन्मभूमि आंदोलन के पुरोधा महंत परमहंस रामचंद्र दास को श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद उदासीन अखाड़े में नवनिर्मित अत्याधुनिक गोशाला का लोकार्पण किया.

 

Share This News :