Homeअपना मध्यप्रदेश,
राज्यपाल ने दी स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई

भोपाल । राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने स्वतंत्रता दिवस की 71 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम में शहीद होने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत की सफलता ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि दलितों, ग्रामीणों और महिलाओं का विकास स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सपना था। आज का दिन युवाओं के लिये प्रधानमंत्री के 'सबका साथ-सबका विकास' के नारे में सक्रिय भागीदारी निभा कर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों को साकार करने का संकल्प लेने का अवसर है। देश और प्रदेश के नागरिकों का कर्तव्य है कि राष्ट्रीय एकता और सद्भाव के साथ देश के विकास में अपना सम्पूर्ण योगदान
राज्यपाल ने युवाओं से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के व्यक्तित्व और आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश और प्रदेश के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने का आव्हान किया है। 

Share This News :