Homeअपना शहर ,
एलएनआईपीई स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निकालेगा कैंडल मार्च

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े के अंर्तगत कल 15.08.2018 को लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, स्वतंत्रता दिवस की संध्या में एक कैंडल मार्च कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा हैं। कैंडल मार्च को आयोजित करने का उद्देश्य समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना हैं। 
इस कैंडल मार्च के द्वारा संस्थान समाज को राष्ट्रीयता, देशप्रेम, एकता, समाजिक समरसता व सौहार्द को मजबूत करने का संदेश भी देना चाहता हैं। कार्यक्रम में ग्वालियर शहर के सांसद नरेंद्र सिंह तोमर जी (पंचायती राज, खनन व ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार) विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। कैंडल मार्च में संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं, प्राध्यापक, प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे। संदेश को ग्वालियर व ग्रेटर ग्वालियर की जनता तक व्यापक रूप में पहुंचाने हेतु संस्थान ने ग्वालियर की सरकारी संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, निजी संस्थाओं को भी आमंत्रित किया हैं, साथ ही कोई भी शहरवासी इस मार्च में शामिल होने हेतू आमंत्रित हैं। कार्यक्रम का आयोजन सांय 5.30 बजे संस्थान के मुख्य आवासीय द्वार से लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक तय किया गया हैं।  

Share This News :