Homeदेश विदेश ,slider news,
काबुल में शिया मस्जिद में विस्फोट, 20 लोगों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिया मस्जिद में सोमवार को हुए विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी 'पाझवोक' ने बताया कि यह विस्फोट शहर के दार-उल-अमान क्षेत्र में हुआ।

आत्मघाती हमलावर ने बाकर-उल-उलूम मस्जिद में घुसते ही अपनी विस्फोटक बेल्ट समेत खुद को उड़ा दिया। 'वन टीवी' चैनल ने बताया कि यह विस्फोट पश्चिमी काबुल की एक मस्जिद में एक शिया समारोह के दौरान हुआ। 'खामा प्रेस' को एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इस हमले में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।

काबुल में सोमवार को होने वाला यह दूसरा विस्फोट है। काबुल के पुलिस प्रवक्ता बासिर मुजाहिद ने 'पाझवोक' को बताया कि इससे पहले सोमवार को ही बागरामी जिले में हुए विस्फोट में दो लोग घायल हो गए थे।

Share This News :