Homeखेल ,
जब मैदान से बाहर गए अश्विन पर ड्रेसिंग रूम में भड़के कोच शास्त्री

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारत की बढ़त तीन सौ के पार पहुंच गई। लेकिन इस दौरान मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाज मैदान पर उतरे। इस दौरान भारतीय पारी का आठवां ओवर लेकर आर अश्विन आए। अश्विन ने अपने इस ओवर में तीन रन दिए।

इसके बाद अश्विन अपना दूसरा ओवर लेकर आए। इसके बाद लंच टाइम हो गया। लंच के बाद टीम इंडिया शार्दुल ठाकुर के साथ मैदान पर उतरी। दरअसल, शार्दुल ठाकुर को आर अश्विन की जगह फील्डिंग के लिए लाया गया था। इसके कुछ देर बाद आर अश्विन को ड्रेसिंग रूम में देखा गया।बताया जाता है कि आर अश्विन की कमर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। इसी वजह से वह मैदान पर नहीं उतरे। इस दौरान फिजियो आर अश्विन की फिटनेस की जांच कर रहे थे, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। अश्विन की गैरहाजिरी में शार्दुल ठाकुर फील्डिंग के लिए मैदान पर पहुंचे। बाद में भारत की स्थिति थोड़ी मजबूत हो गई और 20वें ओवर तक खबर आ गई कि अश्विन इंडोर नेट्स में गेंदबाजी करते दिखे। इस दौरान फिजियो पैट्रिक फरहार्ट भी उनके साथ थे। दोनों कुछ देर तक वहां साथ रहे और फिर ड्रेसिंग रूम में लौट गए।कुछ मिनटों के बाद ड्रिंक्स के दौरान वे वापस पिच पर चले गए। इस दौरान एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कोच रवि शास्त्री ड्रेसिंग रूम में भड़कते नजर आ रहे हैं। उस वक्त असिस्टेंट कोच और सपोर्टिंग स्टाफ भी उनके पास खड़े नजर आ रहे हैं और अश्विन कुर्सी पर बैठे हुए हैं। बातचीत के कुछ देर बाद ही अश्विन वहां से उठकर चले जाते हैं। इसके बाद अगले एक डेढ़ घंटे अश्विन मैदान में रहे, लेकिन कप्तान कोहली को उनकी जरूरत ही नहीं पड़ी।क्योंकि दूसरे छोर से हार्दिक पांड्या और दूसरे तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। हालांकि, 37 वें ओवर के अंत में एक बार फिर कमर की मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से अश्विन वापस ड्रेसिंग रूम लौट आए। 

Share This News :