Homeराज्यो से ,खास खबरे,
दिल्लीः वसंतकुंज में बच्ची से रेप के बाद बवाल, पथराव में 11 पुलिसकर्मी घायल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वसंतकुंज के रंगपुरी इलाके में एक नौ वर्षीय बच्ची से रेप की घटना के बाद शुक्रवार रात बवाल मच गया है. घटना से नाराज लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया जिसमें 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

असल में, 22 अगस्त को साउथ दिल्ली के वसंत कुंज के रंगपुरी इलाके में दरिंदों ने अंधेरे का फायदा उठाकर बच्ची के साथ गैंगरेप किया. बच्ची को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. मगर लोगों की मांग है कि आरोपियों को उन्हें सौंपा जाए जिन्हें वे खुद सजा देंगे. इस दौरान जुटी भीड़ को काबू करने के दौरान लोगों ने पथराव कर दिया जिसमें 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

घायलों में एक एसीपी भी शामिल हैं. स्थिति को देखते हुए पूरे इलाके में भारी पैमाने पर बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. पूरा इलाका छावनी बन गया है.

बता दें कि वसंतकुंज के रंगपुरी इलाके में दरिंदों ने अंधेरे का फायदा उठाकर बच्ची के साथ गैंगरेप किया. बच्ची को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. आरोपियों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब बच्ची अपने घर से शौचालय के लिए निकली थी. अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपियों ने बच्ची के साथ गैंगरेप किया और उसको छोड़कर फरार हो गए.

रंगपुरी इलाके में गत बुधवार रात करीब 9 बजे बच्ची अपने घर से शौचालय के लिए निकली थी. सार्वजनिक शौचालय के चारों तरफ अंधेरा रहता है. यहां पर अक्सर नशेड़ी घूमा करते हैं. अंधेरे का फायदा उठाकर दरिंदों ने चौथी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची को झाड़ियों में ले गए और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.

इलाके में रहने वाली औरतों ने बच्ची को जब इस हालत में देखा तो तुरंत बच्ची के घरवालों को बताया और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जिस तरह से बच्ची के साथ हैवानियत हुई है उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं और बच्ची की हालत एम्स ट्रॉमा सेंटर में गंभीर बनी हुई है.

बच्ची की हालत को देखते हुए स्थानीय लोग का कहना है यहां न तो कोई गार्ड है न ही यहां रोशनी रहती है. इलाके के नशेड़ी अक्सर शौचालय के आसपास घूमते रहते हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और फांसी की सजा दी जाए. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि बच्ची के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

Share This News :