Homeखास खबरे,वायरल न्यूज़,
फैक्ट चेक- क्या आपको आज रात आसमान में दो-दो चांद नज़र आएंगे?

“27 अगस्त की रात 12.30 बजे आसमान में आपको दो चांद नजर आएंगे. लेकिन उनमें से एक ही चांद होगा. दूसरा मंगल होगा. ऐसा नज़ारा फिर 2287 तक नहीं दिखेगा. इस वक्त दुनिया में जितने भी व्यक्ति जीवित हैं उनमें से पहले कभी किसी ने ऐसा होते नहीं देखा होगा”. ये संदेश इस वक्त ईमेल और व्हाट्सएप पर धड़ल्ले से साझा किया जा रहा है.

इसी संदेश को अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में भी व्हाट्सअप ग्रुपों में भेजा जा रहा है. इससे पहले कि आप भी इस खगोलीय घटना को अपनी आंखों से देखने के लिए सोचने लगें तो सावधान.इस फर्जी संदेश पर विश्वास मत कीजिए. न ही आपको रात देर तक जाग कर आकाश पर टकटकी लगाने की जरूरत है.

ऐसा इसलिए क्योंकि आकाश में ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है. न अभी और न आगे भी कभी. लगता है कि अफवाह फैलाने वाली फैक्ट्रियां कभी थकती नहीं हैं और एक ही अफवाह को साल दर साल फैलाने से बाज नहीं आतीं.

रिवर्स इमेज सर्च से पता चला कि दो चांद की फोटोशॉप तस्वीर और साथ में यही समान संदेश, बार बार फैलाई जाने वाली अफवाह की बेजोड़ मिसाल है.

2005 के बाद से लगातार हर साल इस संदेश को जीवनकाल की अद्भुत खगोलीय घटना बता कर सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है. नागरिक अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए जिम्मेदार अमेरिका की फेडरल एजेंसी- नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) की ओर से 2005 से ही लोगों को आगाह और शिक्षित करने की कोशिश की जा रही है कि ये महज अफवाह है कि मंगल धरती के इतना करीब आ जाएगा कि ये दूसरे चांद की तरह नजर आने लगेगा.

लेकिन हैरानी की बात है कि ये संदेश इतने साल से चला आ रहा है और लोग फिर फिर भी इसे सच समझ कर सर्कुलेट करते रहते हैं? वायरल संदेश जिसमें ये दावा किया गया है कि आज रात (27 अगस्त) को मंगल धरती के पास आएगा और चांद के जितना ही बड़ा दिखेगा , कुछ हद तक सही है. वास्तव में, नासा के मुताबिक मंगल पिछले महीने 27 जुलाई से 30 जुलाई के बीच भी इतना ही धरती के करीब था. तब ये 576 लाख किलोमीटर की दूरी पर था.

15 साल पहले की बात की जाए तो 27 अगस्त 2003 को लाल गृह यानी मंगल पृथ्वी के असाधारण तौर पर करीब यानि 546 लाख किलोमीटर की दूरी पर आ गया था. नासा ने एक बयान में कहा, ‘2003 में मंगल 60,000 साल में धरती के सबसे करीब आया था. इतना करीब अब वो 2287 से पहले कभी नहीं आएगा’.

मंगल जैसा साधारण तौर पर दिखता है उसकी तुलना में 2003 में 6 गुणा अधिक बड़ा और 85 गुणा ज्यादा चमकदार नजर आया था. लेकिन क्या मंगल धरती के करीब आने पर हमें चांद की तरह बड़ा दिख सकता है? इसका जवाब ‘नहीं’ और टकभी नहीं’ में है.

नासा ने अपनी वेबसाइट पर इस अफवाह को लेकर लोगों को जागरूक और शिक्षित करने के लिए बड़ी चेतावनी दी है- ‘मंगल की अफवाह से मूर्ख मत बनिए. अफवाह ये कि रात को मंगल आसमान में चांद की तरह ही बड़ा दिखेगा. अगर ऐसा सच होता तो हम धरती, मंगल और चांद के गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से बड़ी परेशानी में होते’.

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें

ऐसे में जो लोग जुलाई 2018 में मंगल को धरती के सबसे करीब नहीं देख सके, वो अब 6 अक्टूबर 2020 को ही ऐसा देख सकेंगे जब मंगल और धरती के बीच दूरी 620.7 लाख किलोमीटर होगी. इसलिए आज रात को ‘दूसरा चांद’ देखने के चक्कर में अपना समय मत व्यर्थ करें.

 

Share This News :