Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
स्विस बैंक में काला धन छुपाने वालों के लिए खतरे की घंटी, स्विट्जरलैंड के साथ भारत का बड़ा समझौता

नोटबंदी से देश के भीतर कालाधन पर किस हद काबू किया जा सकेगा ये तो अभी साफ नहीं है लेकिन स्विस बैंकों में पैसा जमा करा चुके भारतीयों को 2018 तक अपना पैसा ठिकाने लगाने का वक्त मिल चुका है।मतलब 2018 तक के लेन-देन की जानकारी नहीं मिलेगी। यानि स्विस बैंकों में कालाधन जमा करा चुके भारतीयों को लगभग दो साल का वक्त मिल गया है कि वो अपना पैसा निकाल कर उसे सुरक्षित जगह पर निवेश कर सकें।

भारत और स्विट्जरलैंड के बीच संयुक्त घोषणा पर आज हस्ताक्षर किये गये। हालांकि इस समझौते में सितंबर से पहले की अवधि संबंधी सूचनाओं के स्वत: आदान-प्रदान का प्रावधान नहीं है। सितंबर 2018 और उसके बाद से वहां के बैंकों में भारतीयों के खातों के बारे में पहली सूचना सितंबर 2019 में प्राप्त होगी। इसके तहत दोनों देश सितंबर 2018 से वैश्विक मानकों के अनुरूप बैंकिंग आंकड़ों का संग्रह शुरू करेंगे और 2019 से इन सूचनाओं का स्वत: अदान-प्रदान होने लगेगा। भारत ने आंकड़ों की गोपनीयता बनाये रखने का वादा किया है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत के लिये अब स्विट्जरलैंड में भारतीयों के खातों के बारे में सितंबर 2018 और उसके बाद की अवधि की वित्तीय सूचनाओं का 2019 से स्वत: आदान प्रदान की व्यवस्था के तहत प्राप्त करना अब संभव है।

Share This News :