Homeखेल ,slider news,
11वें दिन 200 मीटर में गोल्ड के लिए दौड़ेंगी दुती चंद

8वें एशियाई खेलों का आज 11वां दिन है. भारतीय खिलाड़ियों से पदक की आस आज भी है. खेल के 10वें दिन भारत के एथलीटों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. बुधवार को भी अपने उसी प्रदर्शन को दोहराने के लिए भारतीय एथलीट उतरेंगे. भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल मुकाबले में चीन से भिड़ेगी. इसके अलावा महिलाओं की 200 मीटर रेस में दुती से गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही है. टेबल टेनिस में मनिका बत्रा और अचंत शरत कमल अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. मुक्केबाजों की कोशिश सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने पदक पक्के करने की होगी.

18वें एशियाई खेलों में अब तक भारत के कुल पदकों की संख्या 50 है. 9 गोल्ड, 19 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल के साथ वह पदक तालिका में 8वें स्थान पर है.

एथलेटिक्स :

महिला हेप्टाथलन : स्वप्ना बर्मन, पूर्णिमा हेम्ब्रम (सुबह साढ़े सात बजे से)

पुरुष ट्रिपल जंप फाइनल : राकेश बाबू अरायन वीत्तिल, अरपिंदर सिंह (शाम चार बजकर, 45 मिनट)

महिला 200 मीटर फाइनल : दुती चंद (शाम पांच बजकर, 35 मिनट)

पुरुष 1500 मीटर क्वालिफिकेशन : मंजीत सिंह, जिनसन जॉनसन (शाम छह बजे)

पुरुष 4x400 मीटर रिले क्वालिफिकेशन : भारत (शाम छह बजकर 45 मिनट)

मुक्केबाजी :

पुरुष (49 किग्रा) क्वार्टर फाइनल : अमित बनाम किम जांग रियांग (उत्तर कोरिया) (दोपहर 12 बजकर 15 मिनट)

पुरुष (64 किग्रा) क्वार्टर फाइनल : धीरज बनाम बातरसुख चिन्जोरिग (मंगोलिया) (शाम पांच बजकर 15 मिनट)

पुरुष मिडिल (75 किग्रा) क्वार्टर फाइनल : विकास कृष्ण बनाम टीटी एरबिएक (चीन) (दोपहर एक बजकर 45 मिनट)

महिला फ्लाई (51 किग्रा) क्वार्टर फाइनल : सरजूबाला देवी बनाम चांग युआन (चीन) (दोपहर दो बजकर, 15 मिनट)

कैनो-कयाकिंग :

कयाक फोर (के4) 500 मीटर पुरुष : भारत (सुबह सात बजकर 20 मिनट)

कयाक डबल (के2) 1000 मीटर पुरुष : चिंग चिंग सिंग अरामबम/नाओचा सिंह लैतोन्जम (सुबह नौ बजे)

साइक्लिंग :

महिला ओमनियम (स्क्रैच रेस) : मनोरमा देवी (सुबह साढ़े सात बजे)

पुरुष स्प्रिंट क्वालिफिकेशन : एसो, रंजीत सिंह (सुबह सात बजकर 50 मिनट)

पुरुष 4000 मीटर व्यक्तिगत परसूट : मंजीत सिंह (सुबह आठ बजकर 35 मिनट)

हैंडबॉल :

पुरुष मुख्य राउंड ग्रुप 3 : भारत बनाम इंडोनेशिया (दोपहर साढ़े 12 बजे)

हॉकी :

महिला सेमीफाइनल : भारत बनाम चीन (शाम साढ़े छह बजे)

जूडो : (सुबह साढ़े सात बजे से शुरू)

कुराश : (दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू)

महिला 63 किग्रा : बिनिशा बीजू नायकट्टू

पुरुष 81 किग्रा : मनीष टोकस, कुणाल

स्क्वैश :

महिला टीम पूल बी : भारत बनाम चीन (सुबह 11 बजे)

टेबल टेनिस :

मिक्स्ड डबल्स : एंथनी अमलराज/मधुरिका पाटकर, अचंत शरत कमल/मनिका बत्रा (सुबह साढ़े आठ बजे से)

 

Share This News :