Homeखेल ,खास खबरे,
कोहली ने पूरे किए 6000 टेस्ट रन, पीछे छूटे सचिन, सहवाग, द्रविड़

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में अपना छठा रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की.

कोहली ने अपनी 119वीं पारी में यह कारनामा किया. भारत की ओर से सबसे कम पारियों में 6000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 117 पारियों में इस आंकड़े को छुआ है.

कोहली इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं. भारत के लिए कोहली के बाद सबसे कम पारियों में 6000 टेस्ट रन सचिन तेंदुलकर (120), वीरेंद्र सहवाग (121) और राहुल द्रविड़ (125) ने बनाए हैं.

सबसे तेज 6000 टेस्ट रन पूरे करने वाले भारतीय

सुनील गावस्कर - 117 पारियां

विराट कोहली - 119 पारियां

सचिन तेंदुलकर - 120 पारियां

वीरेंद्र सहवाग - 121 पारियां

राहुल द्रविड़ - 125 पारियां

मोहम्मद अजहरुद्दीन - 143 पारियां

 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 68 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. उनके अलावा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई बल्लेबाज 100 पारियों में भी 6000 रन नहीं बना पाया है. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 70 मैचों की 119 पारियों में 54.61 की औसत से 6007 रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 243 रन रहा है.

 

Share This News :