Homeखेल ,
शर्मनाक ; भारत चौथा टेस्ट मैच हारा, इंग्लैंड का सीरीज पर कब्जा

साउथम्पटन। भारत को रविवार को चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी 184 रनों पर समाप्त हुई। मोईन अली ने मैच में कुल 134 रन देकर 9 विकेट लिए। इंग्लैंड ने इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया। अंतिम टेस्ट ओवल में 7 सितंबर से खेला जाएगा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही जब ब्रॉड की नीची रहती गेंद पर राहुल बोल्ड हो गए, वे खाता भी नहीं खोल पाए। पहली पारी के शतकवीर पुजारा मात्र 5 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। धवन 17 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर गली में स्टोक्स द्वारा खूबसूरती से लपके गए। 22 रनों पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद विराट और रहाणे पारी को संभाला। रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 101 रनों की भागीदारी करने के बाद विराट आउट हुए। विराट ने 58 रन बनाने के बाद मोईन की गेंद पर शॉर्ट लेग पर एलिस्टेयर कुक को कैच थमाया।

हार्दिक पांड्या खाता भी नहीं खोल पाए थे कि जो रूट ने ब्रॉड की गेंद पर दूसरी स्लिप में उनका शानदार कैच लपका। युवा रिषभ पंत ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन वे 18 रन बनाकर मोईन की गेंद पर कवर्स पर कुक को कैच थमा बैठे। भारत की उम्मीदें अब रहाणे पर टिक गई थी लेकिन वे 51 रन बनाकर मोईन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। स्टोक्स ने ईशांत को खाता भी नहीं खोलने दिया। शमी 8 रन बनाकर मोईन के चौथे शिकार बने।सैम कुरैन ने अश्विन (25) को आउट कर भारतीय पारी का अंत किया। मोईन अली ने 71 रनों पर 4 विकेट लिए। स्टोक्स और एंडरसन को 2-2 विकेट मिले।

इसके पूर्व इंग्लैंड ने चौथे दिन 260/8 से आगे खेलना शुरू किया और शमी ने पहली ही गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड को रिषभ पंत के हाथों झिलवाया। सैम कुरैन 46 रन बनाकर रन आउट हुए। अश्विन की गेंद को कुरैन ठीक से खेल नहीं पाए और लेग बाई के रूप में दूसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए। उन्होंने 83 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 46 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने 57 रनों पर 4 विकेट लिए। ईशांत शर्मा ने 36 रनों पर 2 विकेट लिए। बुमराह और अश्विन को 1-1 विकेट मिले।

इंग्लैंड ने तीसरे दिन बिना किसी नुकसान के 7 रनों से आगे खेलना शुरू किया। कुक ने जैनिंग्स के साथ 24 रन ही जोड़े थे कि बुमराह की गेंद पर वो स्लिप में राहुल को कैच थमा बैठे। राहुल ने तीसरे प्रयास में कैच लपका। अभी टीम का स्कोर 33 तक ही पहुंचा था कि ईशांत की गेंद पर राहुल ने मोईन (9) का कैच लपका। शमी ने पहले सत्र के अंतिम ओवर में जैनिंग्स (36) को एलबीडब्ल्यू किया। शमी ने दूसरे सत्र की पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को बगैर खाता खोले पैवेलियन लौटा दिया।

इंग्लैंड को कप्तान रूट से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वे 48 रन बनाकर रन आउट हुए। स्टोक्स ने इशांत की गेंद को मिड-ऑन की तरफ खेला और रन के लिए दौड़े, शमी ने गेंद कलेक्ट कर स्ट्राइकर छोर पर डायरेक्ट थ्रो पर रूट को रन आउट कर दिया। इसके बाद अश्विन ने स्टोक्स (30) को रहाणे के हाथों झिलवाया।

स्टोक्स और बटलर ने छठे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। बटलर 69 रन बनाने के बाद ईशांत की गेंद पर एलबीडब्ल्यू दिए गए, इंग्लैंड ने इस पर रिव्यू लिया लेकिन फैसला बरकरार रहा। शमी ने आदिल रशीद (11) को विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों झिलवाया। शमी ने आदिल रशीद (11) को विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों झिलवाया। शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 53 रनों पर 3 विकेट लिए। ईशांत को 2 विकेट मिले, जबकि अश्विन और बुमराह को 1-1 विकेट मिले।

इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी के 246 रनों के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 132 रन की पारी के दम पर 273 रन बनाए थे।

Share This News :