Homeमनोरंजन ,
ये हैं वो शख्स जिनकी निगरानी में होता है KBC 10 का सारा खेल

भारत में टीवी का मोस्ट पॉपुलर क्विज शो ''कौन बनेगा करोड़पति'' शुरू हो चुका है. 18 साल पहले पहली बार आया ये शो कुछ साल के अंतराल पर टीवी ऑडियंस का मनोरंजन करता रहा है. ये गेमिंग शो सभी का फेवरेट बना हुआ है. हर बार शो को पहले से बेहतर फॉर्मेट में दिखाने की चुनौती होती है. अब तक दर्शकों को बांधे रखने में ये शो काफी हद तक कामयाब हुआ है.

पिछले साल सीजन-9 में केबीसी का शानदार आगाज हुआ था. शो ने ऑनएयर होते ही TRP रेटिंग में धमाकेदार एंट्री की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं शो की इस सफलता के पीछे किसका निर्देशन है? आज हम आपको उस शख्स के बारे में बता रहे हैं जिनके इशारे पर केबीसी का सारा खेल होता है. 

इस शख्स का नाम अरुण शेषकुमार है. अरुण, टीवी के कई हिट शोज को निर्देशित कर चुके हैं. इन्होंने रियलिटी शो की भीड़ में "कौन बनेगा करोड़पति" को एक अलग पहचान दिलाई और सफलता के उच्चतम मुकाम तक पहुंचाया.

अरुण के करियर का सॉलिड ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अरुण 100 से ज्यादा टीवी शोज निर्देशित कर चुके हैं. इनमें सत्यमेव जयते, कौन बनेगा करोड़पति, सच का सामना, इंडियाज गॉट टैलेंट, नच बलिए, झलक दिखला जा, इंडियन आइडल, डांस इंडिया डांस जैसे शो शामिल हैं.

अरुण शेषकुमार कई अवॉर्ड शोज भी डायरेक्ट किए हैं. जैसे फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, स्क्रीन्स अवॉर्ड्स, इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड्स, स्टार परिवार अवॉर्ड्स आदि. वे टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं

कौन बनेगा करोड़पति-10 भी अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं. अरुण के निर्देशन में बने शो के प्रीमियर एपिसोड में रेवाड़ी, हरियाणा की सोनिया यादव पहली कंटेस्टेंट बनीं. सोनिया आर्मी बैकग्राउंड से हैं और उनके परिवार की तीन पीढ़ियां सेना में रही हैं. सोनिया खुद भी एक एरोनॉटिकल इंजीनियर थीं.

सोनिया ने 12 सवालों के जवाब देकर 12 लाख 50 हजार रुपये जीते. सोनिया 25 लाख रुपये के लिए 13वें सवाल का जवाब नहीं दे पाईं और क्विट कर दिया. सोनिया की लाइफ लाइन खत्म हो चुकी थी. इसलिए उन्हें शो छोड़ना पड़ा.

10 साल की नौकरी के बाद सोनिया ने रिटायरमेंट ले लिया था. उनकी एक छोटी बेटी है जिसके लिए उन्होंने रिटायरमेंट लिया.

बता दें, 'कौन बनेगा करोड़पति' का पहला एपिसोड 3 जुलाई 2000 में प्रसारित किया गया था. यह शो तब से लेकर आज तक चला आ रहा है.

Share This News :