Homeधर्म कर्म ,slider news,
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नोटबंदी के बावजूद लाखों रुपये का दान

उज्जैन में स्थित दुनिया भर में प्रसिद्ध भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर की दान पेटियों पर नोटबंदी का कोई असर नहीं पड़ा है। नोटबंदी के बावजूद भक्त भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में पूरी श्रद्धा से दान कर रहे हैं। नोटबंदी हुए 15 दिन से ज्यादा हो चुके हैं। गुरुवार को मंदिर के छह दानपात्रों से सवा पांच लाख रुपये से अधिक का दान प्राप्त हुआ है।

मंदिर प्रबंधन सूत्रों के मुताबिक मंदिर दान पेटी में दान की शाखा प्रभारी, गणना पर्यवेक्षक और उनके सहयोगी के मार्गदर्शन में गणना की गई। मंदिर के नंदी मंडपम की चार भेंट पेटियों से कुल राशि दो लाख 75 हजार 886 रुपये और गर्भगृह की दो भेंट पेटियों से कुल राशि दो लाख 52 हजार 672 रुपये की निकली।

Share This News :