Homeखेल ,
भारतीय टीम प्रबंधन पर जमकर भड़के गावस्कर

नई दिल्ली। à¤­à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिए जाने पर जमकर भड़के। वे करुण नायर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने नाराज दिखे।आंध्र प्रदेश के क्रिकेटर हनुमा विहारी को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे व पांचवें टेस्ट मैच के लिए शामिल किया गया था जबकि नायर सीरीज की शुरुआत से ही टीम में शामिल थे। वो इस पूरे टेस्ट सीरीज के दौरान बेंच पर बैठे नजर आए। हनुमा को चौथे टेस्ट में मौका नहीं मिला लेकिन उन्हें पांचवें टेस्ट मैच में उन्हें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।गावस्कर ने कहा कि करुण को इस बात का पूरा अधिकार है कि वो टीम मैनेजमेंट से पूछे कि वो टीम में क्यों नहीं हैं। वो इस बात का जबाव पाने का हक रखते हैं। आपने पिछले मैचों में एक भी अतिरिक्त बल्लेबाज टीम में शामिल नहीं किया, लेकिन अब करुण इसका जबाव जरूर चाहते होंगे। गावस्कर ने कहा, मैं विहारी के खिलाफ नहीं हैं और उन्हें मैं शुभकामनाएं देता हूं। मैं सिर्फ यह जानना चाहता हूं कि आखिर करुण को टीम में क्यों नहीं चुना गया जब फाइनल टेस्ट में भारत को एक और स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की जरूरत थी।

Share This News :