Homeअपना शहर ,slider news,
इशारों में सिंधिया ने खुद को बताया CM पद का उम्‍मीदवार

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक बयान ने बवाल खड़ा कर दिया है. दरअसल, सिंधिया ने इशारों में ही खुद को राज्‍य के सीएम पद का उम्मीदवार बता दिया है.

उन्होंने डिंडोरी की एक चुनावी सभा के दौरान कहा, "मैं संग्राम के रण में कूद चुका हूं. आपके सामने दो तरह के नेता हैं. एक नेता वो हैं जो सिंधिया परिवार की परंपरा के हैं. जो 'जान जाए पर वचन ना जाए' की बात करते हैं. वहीं दूसरे नेता शिवराज सिंह जी हैं, जो कहते हैं कि वचन जाए पर जान ना जाए." जाहिर है सिंधिया ने इस बयान के जरिए खुद को शिवराज सिंह के विकल्प के तौर पर सबके सामने रखा है.

कमलनाथ ने दी प्रतिक्रिया

वहीं सिंधिया के बयान पर कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ की भी प्रतिक्रिया आ गई है. उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद का नाम सेंट्रल कमेटी ही तय करती है. भोपाल में कमलनाथ ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि ज्योतिरादित्य ने क्या कहा है लेकिन ये बात सही है कि एक तरफ झूठ है, तो दूसरी तरफ सच्चाई है. लोगों से विनती है कि सच्चाई का साथ दें.'' उन्होने आगे कहा कि कोई भी प्रत्याशी सेंट्रल कमेटी की मीटिंग के बाद घोषित होता है.

वहीं सिंधिया के बयान पर बीजेपी ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह खुद मुंह मिंया मिट्ठू बन रहे हैं. मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सिंधिया खुद बोलने लगे हैं कि मैं मुख्यमंत्री का दावेदार हूं. ये वही कहावत है कि मेरी मौसी को मूंछे होंगी तो मैं उन्हें मामा कहूंगा. ये कांग्रेस की गुटबाजी और हताशा का परिणाम है. 

Share This News :