Homeअपना शहर ,slider news,
सिंध नदी में 45 लोग टापू पर फंसे, आर्मी के हेलीकॉप्टर से हुआ सफल रेस्क्यू ऑपरेशन

ग्वालियर .अंचल में जारी भारी बारिश के चलते सीहोर के ग्राम पुलहा में 5 परिवार टापू पर फंस गए। सिंध नदी में अचानक आई बाढ़ से 5 परिवार के 25 लोगों सहित कुल 45 लोग टापू पर फंस गए। आर्मी के हेलीकॉप्टर से इन लोगों को रेस्क्यू किया गया। सेना ने दो बार में 45 लोगों को निकाला।शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात सिंध नदी में आई बाढ़ का पानी लोगों के घरों मकानों में घुस गया। इसके चलते लोग पास के टापू पर पहुंच गए। चारों तरफ पानी के कारण ये लोग बुरी तरह फंस गए थे। वे दूर छोर पर खड़े लोगों से लगातार मदद के लिए पुकार लगा रहे थे। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर पानी लगातार बढ़ रहा था और लोगों की जान पर खतरा भी।

रेस्क्यू दल और बचावकर्मियों के पहुंचने में देरी हुई तो स्थानीय लोग जो तैरना जानते थे वे नदी पारकर टापू पर पहुंचे। इससे टापू पर फंसे लोगों को थोड़ी तसल्ली हुई। इसी दौरान रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सभी को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

 

इतने सारे लोगों को सुरक्षित निकालना बहुत मुश्किल नजर आ रहा था। इस पर जनप्रतिनिधियों की मदद से सेना और हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई। हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू टीम ने 45 लोगों को बाहर निकाला। आर्मी के हेलीकॉप्टर ने दो चक्कर में इन लोगों को रेस्क्यू किया और ग्राम बहगवा में जाकर छोड़ा।
इस पूरे रेस्क्यू में ITBP के आरटीसी के डीआईजी भंवर सिंह, डिप्टी कमांडेंट राजेंद्र सिंह राजपूत, सपोर्ट बटालियन के कमांडेंट ऋषभ कुमार सचान, डिप्टी कमांडेंट देवेंद्र सिंह, करैरा एसडीओपी रत्नेश तोमर और एसडीएम उदय सिंह सिकरवार, पूर्व डिप्टी कलेक्टर केएल रॉय सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और इतना बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन किया। मौके पर करैरा विधायक शकुंतला खटीक और ओमप्रकाश खटीक भी पहुंच थे।

 

 

नदी में फंसे लोंगो को निकालने के लिए करैरा से 2 रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची जिसमें अधिकारी-कर्मचारी सहित 50 से अधिक जवान मौके पर पहुंचे और सफल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
इसमे अपना सहयोग करने बाले रणवीर सिंह रावत, दलवीर सिंह बघेल, देवेंद्र सिंह रावत, मेहताब सिंह बघेल, मनोज रावत, राजू बघेल, सालिगराम रावत, अशोक रावत सहित अन्य स्थानीय लोगों ने भी काफी सहयोग किया।

 

 

ITBP के 50 से से अधिक जवान एवं रेस्क्यू ऑपरेशन की पूरी टीम मय संसाधन पहुंचकर ऑपरेशन पूरा किया।करैरा से 25 किलो मीटर दूर ग्राम सीहोर के ग्राम पुलहा सिंध नदी के तट पर है। अचानक आई बाढ़ में टापू पर भूरा रावत का परिवार भी शामिल था। लेकिन सबसे ज्यादा चिंता भूरा रावत के 15 दिन के बच्चे की थी। इसके अलावा कालू रावत का करीब एक महीने का बालक को भी सकुशल रेस्क्यू किया गया।

Share This News :