Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
कहानी सच्ची है

ग्वालियर : छोटा-मोटा व्यवसाय कर अपने परिवार का लालन-पालन
करने वाले व्यवसाईयों के लिये भी सरकार द्वारा अनेक योजनायें संचालित की जा रही हैं।
इन योजनाओं की मदद से छोटे-छोटे व्यवसायी भी अब अपने व्यवसाय को बेहतर रूप से
कर अपने जीवन में खुशी महसूस कर रहे हैं। ग्वालियर की श्रीमती राजकुमारी को भी
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 50 हजार रूपए की सहायता राशि सब्जी का ठेला
लगाने के लिये उपलब्ध हुई है। इस राशि से राजकुमारी अब अपने व्यवसाय को और बेहतर
ढंग से कर पा रही हैं।
सब्जी व्यवसायी श्रीमती राजकुमारी का कहना है कि प्रतिदिन सब्जी-भाजी बेचकर
अपना व्यवसाय कर रही थीं। परंतु पुराना और टूटा-फूटा ठेला होने के कारण व्यवसाय में
अनेक परेशानियां आ रहीं थीं। लोगों ने जब उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में
बताया तो उन्होंने भी अपना आवेदन दिया। आवेदन पर उन्हें 50 हजार रूपए की राशि नए
सब्जी के ठेले के लिये प्राप्त हुई है। इस राशि से नया ठेला बनाकर सब्जी का व्यवसाय
बेहतर ढंग से कर पा रही हैं।
श्रीमती राजकुमारी का कहना है कि पहले ठेला टूटा-फूटा होने के कारण सब्जी
विक्रय हेतु इधर-उधर सामान ले जाने में अनेक समस्यायें सामने आ रही थीं। सरकार की
मदद से नया ठेला मिल जाने से सब्जी व्यवसाय का काम आसान हो गया है और आमदनी
भी बढ़ गई है। अब वे अपने व्यवसाय के लिये चौराहे के साथ-साथ कॉलोनियों में भी जाकर
अपनी सब्जी आसानी से बेच लेती हैं। सरकार की इस प्रकार की योजनायें छोटे-मोटे
व्यवसाईयों के लिये बहुत ही मददगार और उपयोगी हैं।
श्रीमती राजकुमारी को 50 हजार रूपए की सहायता गत दिनों ग्वालियर में
आयोजित हुए स्वरोजगार मेले में प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया
सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री
नारायण सिंह कुशवाह एवं महापौर विवेक नारायण शेजवलकर की उपस्थिति में प्रदान
की गई।

Share This News :