Homeअपना शहर ,
बंद कमरे में की कई नेताओं से मुलाकात

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह सर्किट हाउस के गेट पर खड़े थे। लोग लाइन में आवेदन लेकर उनके सामने से गुजर रहे थे। विधानसभा चुनाव की दावेदारी करने वाला हर व्यक्ति अपना आवेदन उन्हें देते हुए टिकट की गुहार कर रहा था। कुछ लोग ऐसे भी थे, जो केवल उनसे मिलने ही आए थे। विस चुनाव को लेकर कांग्रेस में नाराज और विभिन्न् कारणों से निष्क्रिय बैठे नेताओं के बीच समन्वय बनाने निकले दिग्विजय सिंह भोपाल में प्रोफेसर कॉलोनी स्थित सर्किट हाउस में लोगों से मिले।

कलखीधाम के आचार्य प्रमोद कृष्णम से दिग्विजय सिंह ने करीब 15 मिनट बंद कमरे में मुलाकात की। इसी तरह पूर्व सांसद ताराचंद पटेल और कुलदीप सिंह भाटिया से भी सिंह ने अलग से बात की। कुछ नेताओं के कमरे में आ जाने पर सिंह ने उन्हें डपट भी लगाई। पूर्व मंत्री जसवंत सिंह, हुकुमसिंह कराड़ा ने भी उनसे मुलाकात की। सोमवार को वन-टू-वन: बताया जाता है कि समन्वय समिति सोमवार को चुनिंदा लोगों से वन-टू-वन चर्चा à¤•à¥€ । इनमें विधायक, पार्षद, जिला-जनपद पंचायत के सदस्य, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व महापौर, पीसीसी के भोपाल में रहने वाले पदाधिकारी जैसे करीब 60 नेताओं को बुलाया गया है। मंगलवार को समिति ने पंगत में संगत कार्यक्रम भी रखा है। 

 

Share This News :