Homeखेल ,
इंग्लैंड ने पांचवां टेस्ट जीता, सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया

ओवल। इंग्लैंड ने मंगलवार को भारत को पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में 118 रनों से हरा दिया। 464 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल (149) और रिषभ पंत (114) के बीच हु्ई द्विशतकीय साझेदारी के बावजूद भारत की दूसरी पारी 345 पर सिमट गई। इस तरह इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की। यह एलिस्टेयर कुक का अंतिम टेस्ट मैच था और टीम ने उन्हें जीत के साथ शानदार विदाई दी। एलिस्टेयर कुक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सैम करैन इंग्लैंड की तरफ से और विराट कोहली भारत की तरफ से मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।भारत ने अंतिम दिन 58/3 से आगे खेलना शुरू किया। इस वक्त राहुल 46 और रहाणे 10 रन बनाकर क्रीज पर थे। राहुल ने एंडरसन की गेंद पर चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की। वे 57 गेंदों में 9 चौकों की मदद से इस मंजिल तक पहुंचे। यह इस सीरीज में किसी भारतीय ओपनर की पहली फिफ्टी हैं। राहुल के साथ रहाणे ने चौथे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की। रहाणे 37 रन बनाने के बाद मोईन की गेंद पर जैनिंग्स को कैच थमा बैठे। उन्होंने राहुल के साथ 116 रनों की भागीदारी की। बेन स्टोक्स ने अगले ओवर में हनुमा विहारी को बगैर खाता खोले पैवेलियन लौटाया। राहुल ने स्टोक्स की गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया। उन्होंने 118 गेंदों में 16 चौके और 1 छक्का लगाया। राहुल का यह पांचवां टेस्ट शतक है। उन्होंने अपना पिछला शतक चेन्नई में 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था जब उन्होंने 199 रन बनाए थे।

षभ पंत ने 78 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से फिफ्टी पूरी की। यह उनकी पहली टेस्ट फिफ्टी हैं। पंत ने रशीद की गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया। यह पंत का पहला टेस्ट शतक है। उन्होंने 118 गेंदों में 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया।

रशीद ने शानदार टर्न लेती हुई गेंद पर राहुल को बोल्ड किया। उन्होंने 224 गेंदों में 20 चौकों और 1 छक्के की मदद से 149 रन बनाए। उन्होंने छठे विकेट के लिए 224 रन जोड़े। भारत अभी इस सदमे से उबरा भी नहीं था कि रशीद ने पंत को मोईन के हाथों झिलवाकर भारत की उम्मीदों को खत्म कर दिया। पंत ने 146 गेंदों में 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 114 रन बनाए। सैम करैन ने ईशांत शर्मा (5) को विकेटकीपर बेयरस्टो के हाथों झिलवाया। करैन ने इसके बाद जडेजा को चसता किया और फिर एंडरसन ने शमी को बोल्ड कर भारतीय पारी का अंत किया। जेम्स एंडरसन ने 45 रनों पर 3 विकेट लिए। सैम करैन ने 23 रनों पर 2 और रशीद ने 63 रनों पर 2 विकेट लिए।

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को ठोस शुरुआत चाहिए थी, लेकिन हुआ इसके एकदम उलटा। शिखर धवन फिर असफल रहे और मात्र 1 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। एंडरसन ने एक गेंद बाद शानदार इनस्विंगर पर चेतेश्वर पुजारा एलबीडब्ल्यू किया, वो खाता भी नहीं खोल पाए। एंडरसन ने इसी के साथ ग्लेन मॅक्ग्राथ के 563 विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। भारत अभी इन सदमों से उबरा भी नहीं था कि ब्रॉड ने अगले ओवर में विराट को विकेटकीपर बेयरस्टो के हाथों झिलवाया। भारत 2 रनों पर 3 विकेट गंवाकर गहरे संकट में आ गया। इसके बाद रहाणे और केएल राहुल ने दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय पारी को संभाला।

इससे पहले इंग्लैंड ने चौथे दिन सुबह 114/2 से आगे खेलना शुरू किया। कुक ने बुमराह की गेंद पर चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की। वे 127 गेंदों में इस मंजिल तक पहुंचे। कुक ने जडेजा की गेंद पर ओवरथ्रो के रूप में मिले पांच रनों की मदद से शतक पूरा किया। वे 201 गेंदों में 8 चौकों की मदद से इस मंजिल तक पहुंचे। यह उनका 33वां टेस्ट शतक है। वे अपने पहले और अंतिम टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने। उनसे पहले रैगी डुफ, बिल पोंसफोर्ड, ग्रैग चैपल और मोहम्मद अजहरूद्दीन यह कमाल कर चुके हैं।

लंच के समय कुक 103 और रूट 92 रन बनाकर क्रीज पर थे। रूट ने जडेजा की गेंद पर 1 रन लेकर शतक पूरा किया। वे 151 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से शतक तक पहुंचे।

कुक और रूट ने तीसरे विकेट के लिए 259 रनों की भागीदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। हनुमाा विहारी ने लगातार दो गेंदों पर रूट और कुक को चलता किया। उन्होंने रूट को डीप मिडविकेट पर स्थानापन्न खिलाड़ी हार्दिक के हाथों झिलवाया। रूट ने 190 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 125 रन बनाए। हनुमा ने अगली गेंद पर कुक को विकेटकीपर पंत के हाथों झिलवाया। कुक ने अपनी अंतिम पारी में 286 गेंदों का सामना कर 14 चौकों की मदद से 147 रन बनाए।जॉनी बेयरस्टो 18 रन बनाकर शमी की गेंद को स्टम्प्स पर खेल बैठे। इसके बाद बटलर बगैर खाता खोले जडेजा के शिकार बने। बेन स्टोक्स 37 रन बनाकर जडेजा के शिकार बने। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 423 रन पर 8 विकेट के नुकसान पर पाऱी घोषित की थी।

 

Share This News :