Homeमनोरंजन ,
केमिकल प्लांट में गैस का टैंक फटा, 6 की मौत और कई घायल

बिजनौर। à¤‰à¤¤à¥à¤¤à¤° प्रदेश के बिजनौर में बुधवार सुबह एक भीषण दुर्घटना हो गई। शहर के कोतवाली देहात मार्ग पर स्थित मोहित केमिकल व पेट्रो फैक्ट्री में टैंक फटने से 6 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। धमाके की सूचना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

प्रारंभिक रूप से मिल रही जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से केमिकल का टैंक लीक कर रहा था। बुधवार को मैकेनिक व मजदूर लीकेज का वेल्डिंग कर रहे थे कि अचानक तेज धमाके के साथ टैंक फैट गया। जिससे ऊपर खड़े 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई व कई घायल हो गए।

हादसे के चलते इलाके में भगदड़ मच गई। चीख पुकार के बीच घायलो को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों में बालगोविंद निवासी मंधली कोतवाली देहात, रवि, लोकेंद्र निवासी हादर पुर, कमलबीर निवासी लवालपुर, विक्रांत व चेतराम शामिल है। सभी कोतवाली देहात क्षेत्र के रहने वाले है।

वहीं अभयराम लापता है, जबकि सत्यपाल व गजेन्द्र गंभीर घायल हैं। हादसे में परवेज व कपिल भी घायल है, लेकिन इनकी हालत ठीक है। हादसे के बाद फैक्ट्री में चीख पुकार मच गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share This News :