Homeअपना शहर ,slider news,
सिंधिया वरसे सरकार पर ...

 à¤•à¤¾à¤‚ग्रेस ने  देपालपुर में 'वक्त है बदलाव का, परिवर्तन का शंखनाद' कार्यक्रम का आयोजन किया। कांग्रेस नेता और मप्र कांग्रेस के चुनाव समिति प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आमसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। सिंधिया ने कहा कि फसल बीमा का काम गुजरात की निजी कंपनियां कर रही हैं। इसी कारण किसान जितनी प्रीमियम भरता है फसल का नुकसान होने पर उसे उतना मुआवजा भी नहीं मिलता।

उन्होंने कहा कि 1800 रुपए की प्रीमियम पर किसान को फसल नुकसानी होने पर एक रुपए का चेक मिलता है। सिंधिया ने रोजगार, महंगाई, नोटबंदी, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। आमसभा में करीब 15 हजार लोग पहुंचे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री को आड़ेहाथ लेते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश के मुखिया जहां दिन में नदी का भ्रमण कर रहे हैं वहीं रात में रेत का अवैध खनन करवा रहे हैं। भाजपा के शासन में राशन दुकान से अब रेत मिलेगी।उन्होंने कहा कि अगर मंदिर बनाना है तो सिंधिया परिवार से सीखो जो 65 मंदिर बना चुके हैं। पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने कहा कि किसानों की समृद्धि के लिए कांग्रेस सदैव तत्पर रही है। किसान, मजदूर, गरीब की आवाज सदैव हमने उठाई है। पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल, पूर्व विधायक तुलसी सिलावट, अंतरसिंह दरबार ने भी संबोधित किया।

Share This News :