Homeमनोरंजन ,
अपने ही DGP को नहीं पहचान पाए दारोगा और सिपाही

नोएडाः अपनी लापरवाही के कारण उत्तर प्रदेश पुलिस हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। इस समय भी दो पुलिसकर्मियों की लापरवाही चर्चा का विषय बनी हुई है। मामला डीजीपी ओपी सिंह और उनके विभाग के कर्मचारियों से जुड़ा हुआ है।

दरअसल, डीजीपी ओम प्रकाश सिंह अचानक गौतमबुद्ध नगर जिला के नोएडा स्थित आम्रपाली पुलिस चौकी का निरीक्षण करने पहुंचे। जिस समय डीजीपी वहां पहुंचे चौकी इंचार्ज और सिपाही बिना वर्दी और कैप के थे। सब इंस्पेक्टर हरिभान सिंह और कॉन्स्टेबल योगेश कुमार से डीजीपी ने जब सवाल किए तो दोनों बहस करने लगे।

वहीं सिविल ड्रेस में डीजीपी के पहुंचने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी मौके पर पहुंचे और अनुशासनहीनता करने वाले दारोगा और सिपाही को सस्पेंड कर दिया। डीजीपी के जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।

Share This News :