Homeअपना शहर ,slider news,
उल्‍टा लटककर युवक ने बोरवेल में गिरे बालक को 20 फीट गहराई से निकाला

भितरवार। à¤­à¤¿à¤¤à¤°à¤µà¤¾à¤° विकासखंड मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर बामरोल गांव में स्थित एक खेत के बोरवैल में शुक्रवार की शाम 5:45 बजे डेढ़ वर्षीय बालक गिर गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी और रेसक्यू टीम जब बच्चे को निकालने की योजना बना रहे थे। तभी गांव में रहने वाला एक युवक मौके पर पहुंचा और आग्रह कि या, मुझे इस गड्ढे में जाने दो, मैं बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लाऊंगा।अधिकारियों ने उसे सिर्फ एक मिनट के लिए अनुमति दी। इसके बाद को युवक को रस्सी के सहारे उल्टा लटकाकर बोर में उतारा गया और वह करीब 20 फीट गहराई में जाकर पांच मिनट बच्चे को सुरक्षित निकाल लाया। पूरे घटनाक्रम में करीब एक घंटे का समय लगा।

जानकारी के अनुसार, बॉबी (डेढ़ वर्ष) अपनी ताई अवधेशीबाई के साथ शुक्रवार की शाम को पशुओं को खिलाने के लिए खेत से चारा काटने गई थी। इसके पीछे उसका बेटा बॉबी भी चल रहा था। इसी बीच बॉबी खेत में बने बोरवैल में गिर गया। जब भारती ने पीछे मुड़कर देखा, तो वहां पर कोई भी नहीं दिखा। उसने इधर-उधर देखा लेकि न बच्चा नहीं दिखा। बाद में उसने बोर में झांककर देखा तो बच्चे के रोने की आवाज आई। इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया और वहां पर लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई।

पता चलते ही उसकी मां भारती भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद ग्रामीणों ने सबसे पहले भितरवार एसडीओपी कार्यालय में सूचना दी। इसके तुरंत बाद एसडीएम अशोक सिंह चौहान, तहसीलदार गुलाब बघेल, थाना प्रभारी रत्नेश यादव मौके पर पहुंचे। बीएसएफ की टीम भी बुला ली गई।

Share This News :