Homeराज्यो से ,slider news,
थाने के बाहर 'वर्दी वाले' सिंघम गणपति

मिलिए, मुंबई के 'सिंघम गणपति बाप्पा' से. इन दिनों देश भर में जहां गणेशोत्सव की धूम है, वहीं, दूसरी ओर हर गली मोहल्ले में गणपति बाप्पा विराजमान है. हर पंडाल, हर मंडल कुछ अलग और अनोखा करने की होड़ में है और इसी होड़ से परे मुंबई में एक ऐसे गणपति बाप्पा भी विराजमान है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं.हम बात कर रहे हैं मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर राजेन्द्र काने के घर आने वाले गणपति बाप्पा की. à¤°à¤¾à¤œà¥‡à¤¨à¥à¤¦à¥à¤° काने के घर हर साल बाप्पा विराजमान होते हैं और उन्हीं की स्टाइल में यानी खाकी वर्दी में. गणपति की ये मूर्ति इसलिए खास है क्योंकि यहां बाप्पा मुम्बई पुलिस की वर्दी के साथ साथ मुंबई पुलिस की कुर्सी पर भी विराजमान नज़र आते हैं. à¤‡à¤‚स्पेक्टर राजेन्द्र काने के अंधेरी स्थित घर पर पुलिस स्टेशन जैसा पंडाल बनाया जाता है. इस पंडाल में मुम्बई पुलिस की वर्दी वाले बाप्पा की स्थापना की जाती है. मुम्बई पुलिस कर्मी यहां बाप्पा के दर्शन के लिए आते है.  à¤¬à¤¾à¤¤ की जाए इंस्पेक्टर राजेन्द्र काने की तो वो भी रियल लाइफ सिंघम से कम नहीं. à¤°à¤¾à¤œà¥‡à¤¨à¥à¤¦à¥à¤° काने अभिनेता सलमान खान के 2002 में हुए हिट एंड रन केस की जांच पड़ताल करने के लिए जाने जाते हैं और इसके अलावा वो समाज कल्याण के अन्य कामों में भी जुड़े रहते हैं.काने इन दिनों मुम्बई के विले पारले पुलिस स्टेशन में तैनात हैं और गणपति बाप्पा के प्रति उनकी ये आराधना देखने ही बनती है. à¤«à¤¿à¤²à¤¹à¤¾à¤² पुलिस कर्मियों के अलावा ये सिंघम गणपति बाप्पा स्थानीय लोगों के आकर्षण का भी केंद्र बने हुए हैं.

Share This News :