Homeराज्यो से ,slider news,
शिवराज कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले, सात नई तहसीलों को मंजूरी

भोपाल। à¤®à¥à¤–्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक में प्रदेश में सात नई तहसीलों के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इसमें देवरी, खुजनेर, सुठालिया, रन्नोद, झारड़ा, बहादुरपुर और पीथमपुर शामिल हैं। इन तहसीलों के लिए पद भी मंजूर किए गए हैं। कृषि यंत्रीकरण प्रोत्साहन योजना, परंपरागत खेती विकास योजना को निरंतर रखने का फैसला किया गया है।2017 में खरीदी गई अरहर को भी मंजूरी दी गई। प्याज भंडारण 2016 में की गई छटनी को अनुमति दी गई। बीस रुपए प्रति क्विंटल प्रति माह के हिसाब से 3 बार के लिए भुगतान को मंजूरी दी गई। नगरीय स्वच्छता मिशन निरंतर रहेगा। संसदीय कार्य विभाग में 12 अस्थाई पदों को निरंतर रखा जाएगा। भोपाल मेडिकल कॉलेज में किडनी के इलाज के लिए 35 नए पद मंजूर किए गए हैं। सागर के रैहली में उद्यानिकी कॉलेज और खुरई में कृषि कॉलेज खुलेगा।कैबिनेट ने पत्रकार बीमा राशि को 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख रुपए करने का फैसला लिया है, इसका लाभ उनके माता-पिता को भी मिलेगा।

Share This News :