Homeराज्यो से ,
BJP नेता से ऑटो ड्राइवर ने पेट्रोल पर पूछा सवाल, तो कार्यकर्ताओं ने कर दी पिटाई

देश में बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतें केंद्र सरकार और सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के लिए गले की हड्डी बन गई हैं. सरकार लगातार कीमतें कम करने पर काम करने का दावा कर रही है लेकिन विपक्षी दल समेत आम जनता इसे लेकर सरकार पर हमलावर है. लेकिन क्या किसी बीजेपी नेता से बढ़ते तेल के दाम के बारे में सवाल पूछना भी गुनाह हो गया है.

तमिलनाडु की बीजेपी अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन से पेट्रोल के बढ़ते दामों पर एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने सवाल किया तो कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर पीट दिया. मामला सोमवार को चेन्नई के सैदापेट का हैं, जहां अपने बीच बीजेपी नेता को पाकर एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने पेट्रोल की कीमत पर सवाल पूछ लिया, लेकिन यह बात नेता के साथ खड़े कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरी. फिर क्या था, कार्यकर्ताओं ने ऑटो ड्राइवर को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस घटना का एक वीडियो भी जारी किया है.

 

आगे बीजेपी अध्यक्ष सुंदरराजन मीडिया के कैमरों पर बाइट दे रही हैं. लेकिन तभी पीछे से एक ऑटो ड्राइवर पूछता है कि केंद्र सरकार लगातार तेल के दाम क्यों बढ़ा रही है? यह बात सुनकर प्रदेश अध्यक्ष ने तो कुछ नहीं कहा लेकिन उनके साथ खड़े कार्यकर्ताओं ने पहले ऑटो ड्राइवरो को धक्का मारकर पीछे किया और फिर उसकी पिटाई कर दी.

ऑटो ड्राइवर ने बताया कि उसने सिर्फ तेल की कीमतें बढ़ने पर अपना दर्द जाहिर किया था, क्योंकि इससे कई ऑट्रो ड्राइवर परेशान हैं और हमें घर चलाने में भी दिक्कतें आ रही हैं. ड्राइवर ने कहा कि वहां खड़े कार्यकर्ताओं ने उसकी बात को गलत समझा और पिटाई कर दी.

सुंदरराजन ने मंगलवार को ऑटो ड्राइवर के घर जाकर उसे मिठाई दी. साथ ही उनके परिवार वालों से मुलाकात कर हालचाल जाना. इसका वीडियो ट्वीट करते हुए प्रदेश बीजेपी की अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया ने इस मामले को गलत ढंग से तूल दिया जबकि ड्राइवर ने खुद कहा है कि उनके साथ किसी ने मारपीट नहीं की थी.

 

 

इससे पहले भी तमिलनाडु की बीजेपी अध्यक्ष विवादों में आ चुकी हैं. दरअसल दो हफ्ते पहले ही तूतीकोरिन एयरपोर्ट पर एक महिला ने 'फासीवादी बीजेपी सरकार हाय-हाय' के नारे लगाए और उस वक्त तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन वहीं पर मौजूद थीं. सुंदरराजन का आरोप था कि उन्हें देखकर महिला ने नारेबाजी की, जिसके बाद एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने नारेबाजी करने वाली महिला सोफिया को हिरासत में ले लिया था.

 

Share This News :