Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,
बाजवा को गले लगाने से बच सकते थे नवजोत सिंह सिद्धू : निर्मला सीतारमण

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने से देश के सैनिक प्रभावित हुए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि पंजाब के मंत्री ऐसा करने से बच सकते थे। क्रिकेट खिलाड़ी से राजनीतिक नेता बने सिद्धू ने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर जावेद बाजवा को गले लगाकर विवाद खड़े कर दिए थे। वह इमरान खान के प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पाकिस्तान गए थे।

सिद्धू ने दावा किया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि बाजवा ने उन्हें कहा था कि पाकिस्तान सरकार भारत के पंजाब राज्य के सिख श्रद्धालुओं के लिए कतारपुर गलियारे को खोलने की दिशा में काम कर रही है। सीतारमण ने इंडियन वुमन प्रेस कोर में कहा, सिद्धू के बहुत से प्रशंसक हैं। उनके कद का कोई व्यक्ति वहां जाकर वहां की सेना के प्रमुख को गले लगाता है, वह सेना जिसके बारे में भारत की भावनाएं बिलकुल स्पष्ट हैं, तो इसका सैनिकों पर निश्चित ही प्रभाव पड़ता है। इससे जनता का मनोबल गिरता है। मुझे लगता है कि सिद्धू इससे बच सकते थे।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने भी सिद्धू पर हमला बोला। हरसिमरत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नवजोत पर निशाना साधा और उनपर देश के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। हरसिमरत ने कहा, जब नवजोत पाकिस्तान से वापस आए थे तो उन्हें काले झंडे दिखाए गए थे। लोग सिद्धू के बाजवा को गले लगाने को लेकर नाराज थे। बजाय इसके कि सिद्धू ऐसा करने पर देश की जनता से माफी मांगे उन्होंने लोगों के जज्बातों के साथ खेला। सिद्दू ने कहा कि जब बाजवा ने करतारपुर कॉरिडोर खोलने की बात कही, इस बात पर उन्होंने उसे गले लगाया। जब्कि पाकिस्तान की किसी भी सरकार ने अभी तक इसे खोलने के संबंध में कोई बात नहीं कही है।

Share This News :