Homeराज्यो से ,
जब भूखे सीआरपीएफ जवानों ने चेन पुलिंग कर पांच घंटे रोके रखी ट्रेन, जानिए पूरा किस्सा

फरीदाबाद। à¤œà¤®à¥à¤®à¥‚ से रायपुर जा रही सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की स्पेशल ट्रेन में सवार भूखे जवानों ने फरीदाबाद स्टेशन पर चेन पुलिग कर दी। लोको पायलट को डरा धमका कर ट्रेन को करीब पांच घंटे तक प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रोके रखा। वे ट्रेन से उतरकर खाना बनाने के लिए सामान खरीद कर ले आए, बनाया-खाया तब हरी झंडी दिखाई।

स्टेशन अधीक्षक केसी मीणा ने बताया कि अलार्म चेन पुलिंग और डराने धमकाने की शिकायत ट्रेन के चालक ने दी थी, लेकिन बाद में समझौता हो गया था। ट्रेन करीब पांच घंटे तक खड़ी रही। ट्रेन से एक साथ कई फौजी उतरते देख वह खुद रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) के जवानों के साथ स्टेशन पर पहुंचे।

जम्मू स्टेशन से रवाना हुई ट्रेन में भोजन सामग्री रास्ते में खत्म हो गई। जवान भूखे थे और उन्हें जिन स्टेशनों पर ठहराव दिया गया, वहां भी भोजन-नाश्ते का इंतजाम नहीं था। दिल्ली कंट्रोल रूम ने ट्रेन को न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर होल्ड देने का फैसला लिया था।

मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे ट्रेन के तुगलकाबाद स्टेशन पार करने के बाद फौजियों का सब्र टूट गया। उन्होंने ट्रेन के 3:15 बजे फरीदाबाद स्टेशन पहुंचने पर चेन पुलिंग कर दी। इसके पहले उन्होंने चालक को ट्रेन रोकने को भी कहा, लेकिन वह न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर रोकने की बात कह रहा था।

चेन पुलिंग के बाद जवानों ने चालक को डरा धमका कर ट्रेन को फरीदाबाद स्टेशन पर रोके रखा। इस दौरान कुछ जवान ओल्ड फरीदाबाद और एनआइटी के बाजार में खाने-पीने का सामान खरीदने चले गए और वहां से लौट कर उन्होंने प्लेटफॉर्म पर खिचड़ी बनाई और खाने के बाद स्टेशन अधीक्षक को ट्रेन चलाने के लिए कहा। फरीदाबाद स्टेशन से ट्रेन करीब शाम 7:22 बजे रायपुर के लिए रवाना हुई।

Share This News :