Homeखेल ,
टीम इंडिया ने 26 रनों से जीत दर्ज की

दुबईः à¤¦à¥à¤¬à¤ˆ के मैदान में एशिया कप के तहत भारत और हांगकांग के बीच हुए वनडे मुकाबले में जहां टीम इंडिया ने 26 रनों से जीत दर्ज की तो वहीं, शानदार क्रिकेट खेलकर हांगकांग के बल्लेबाज दिल जीत ले गए। भारत से मिले 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम ने शानदार शुरुआत की थी। हांगकांग के सलामी बल्लेबाजों निजाकत खान और अंशूमन राठ ने भारत के गेंदबाजों को जमकर धोते हुए अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की। एक समय तो दोनों ने भारतीय तेज और स्पिन गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा भी दिया था। दोनों ने पहले विकेट के लिए 174 रन जोड़ें। 34वें ओवर में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने हांगकांग के कप्तान अंशूमान राठ को रोहित शर्मा के हाथों कैच करवा यह साझेदारी तोड़ी। राठ ने 97 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए।

अपना पहला वनडे खेल रहे तेज गेंदबाज खलील अहमद ने भी शानदार प्रदर्शन किया। अपने दूसरे स्पैल में उन्होंने शतक की ओर बढ़ रहे निजाकत खान को पगबाधा आऊट कर भारत को मैच में वापस लौटा दिया। निजाकत ने 115 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 92 रन बनाए। खलील ने इसके फौरन बाद क्रिस्टोफर कार्टर को भी धोनी के हाथों आऊट करा टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई। शाह भी कुछखास नहीं कर पाए। वह चहल की गेंद पर धवन को कैच थमा बैठे। उन्होंने 15 गेंदों में एक छक्के की मदद से 17 रन बनाए। क्रीज पर आए एजाज खान भी चहल की पहली ही गेंद पर पगबाधा आऊट हो गए।

टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज मैकेनी (7) से कुछ उम्मीदथी लेकिन वह भी कुलदीप यादव की गेंद पर धोनी से अपने स्टंम्प उड़ा बैठे। अहसास खन ने जरूर कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन वह भी अंतिम ओवरों का प्रैशर झेल नहीं पाए। उन्होंने खलील अहमद की गेंद पर आऊट होने से पहले 25 गेंदों में 22 रन बनाए। तनवीर अफजल 12 रनों पर नॉट आऊट रहे।इससे पहले à¤Ÿà¥‰à¤¸ हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय क्रिकेट टीम बढिय़ा शुरुआत के बावजूद भी कमजोर आंकी जा रही हांगकांग à¤•à¥€ टीम को महज 286 रनों का लक्ष्य ही दे पाई। भारत की ओर से हालांकि धवन ने 120 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 127 रन बनाए। लेकिन दूसरी तरफ से नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले रोहित हांगकांग के खिलाफ महज 23 रन बना पाए। वहीं, वनडे में पिछली छह पारियों में 40 से ज्यादा का स्कोर बना रहे अंबाति रायडु ने यहां भी 70 गेंदों में तीन चौके और 2 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए।

धवन के आऊट होने के बाद पिच पर आए महेंद्र सिंह धोनी कुछ खास नहीं कर पाए। अहसास की एक गेंद को कट करने के चक्कर में वह स्कॉट को कैच थमा बैठे। दिनेश कार्तिक हालांकि आज टच में नजर आ रहे थे लेकिन वह भी केडी शाह की गेंद पर हयात को कैच थमा बैठे। कार्तिक ने 38 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 33 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार ने 18 गेंदों में 9 रन बनाए। आखिर में केदार यादव 28 और शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया का स्कोर 286 तक पहुंचाया।

Share This News :