Homeराज्यो से ,
पूर्व सांसद का हेलीकॉप्टर जब्त

भुवनेश्वर। à¤¨à¥‹ फ्लाइंग जोन के ऊपर से हेलीकाप्टर उड़ाने के आरोप में पुरी जिले (ओडिशा) की पुलिस ने सोमवार को पूर्व सांसद बैजयंत पांडा के हेलीकॉप्टर को जब्त कर भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर स्थित हैंगर में सील कर दिया। साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय से पांडा का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है। यह कार्रवाई चिल्का विकास प्राधिकरण की शिकायत पर हुई है।पूर्व सांसद पांडा 15 सितंबर को अपने मित्र अभिजीत अय्यर तथा आरती को हेलीकॉप्टर से चिल्का घुमाने ले गए थे। चिल्का झील के ऊपर से उसकी खूबसूरती देखी थी। हालांकि उन्होंने गरदपुर, कोणार्क एवं पुरी के आसमान में हेलीकॉप्टर उड़ाने की अनुमति ली थी।

चिल्का नो फ्लाइंग ईको सेंसिटिव जोन घोषित है। उधर बैजयंत पांडा ने ट्वीट कर कहा है कि 15 सितंबर को केंद्रापाड़ा के नरड़ा गांव जाने के लिए हेलीकॉप्टर लिया था। इसके बाद भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर लाकर रख दिया।

प्राथमिकी में चिल्का के ऊपर से हेलीकॉप्टर उड़ाने का समय दर्ज है, उस समय वह भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर लैंड कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एटीसी रिपोर्ट की जांच की जाए, सधाई सामने आ जाएगी। विधानसभा में हंगामा विधानसभा में बीजू जनता दल के विधायकों ने नो फ्लाइंग जोन के ऊपर से हेलीकॉप्टर उड़ाने के आरोप में पांडा को गिरफ्तार करने मांग की।इस पर भाजपा और कांग्रेस के विधायकों ने कड़ा प्रतिवाद किया। भाजपा विधायक दल के नेता कनक वर्द्धन सिहदेव ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को गिरफ्तार किया जाना चाहिए क्योंकि इससे पहले मुख्यमंत्री ने ही चिलका झील के ऊपर उड़ान भरी थी।

Share This News :