Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
J-K: आतंक पर कड़ा प्रहार, बांदीपोरा में 5 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने गुरुवार से जारी ऑपरेशन में अब तक 5 आतंकियों को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है. इनमें से तीन आतंकियों को शुक्रवार को ढेर किया गया, जबकि दो आतंकियों को बीती रात ढेर किया गया. सुमलर गांव में आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था.

पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने जैसे ही इलाके में दबिश बढ़ाई, आतंकियों ने उन पर गोलियां चला दी. इसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें एक के बाद एक आतंकी ढेर होते गए. इस मुठभेड़ में अब तक 5 आतंकी मारे जा चुके हैं. इन पांचों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जिनकी पहचान की जा रही है.

वहीं, शुक्रवार को आतंकियों ने 4 स्थानीय पुलिसकर्मियों को उनके घर से अगवा किया और उनमें से तीन की हत्या कर दी. आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को छोड़ भी दिया. जिन तीन पुलिसकर्मियों की हत्या की गई है, उनमें दो SPO और कॉन्स्टेबल शामिल हैं. जबकि फयाज़ अहमद भट्ट को आतंकियों ने छोड़ दिया.

तीन दिन पहले भी मारे गए थे 5 आतंकी

अभी 3 दिन पहले ही कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था. हालांकि इस मुठभेड़ के बाद इलाके में हिंसा भी हुई थी, जिसमें कई स्थानीय नागरिक घायल हुए थे.

वहीं, दूसरी ओर सीमापार से भी सीजफायर की घटनाओं पर विराम नहीं लग सका है. घाटी के अंदर और सीमा पर दोनों ही छोर से सुरक्षाबलों को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. आतंकियों की घुसपैठ और घात लगातर किए गए हमलों के आंकड़ों में लगातार इजाफा हुआ है.

बीते दिनों ही पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर BSF के जवान नरेंद्र सिंह की हत्या के बाद उनके शव के साथ बर्बरता की थी, जिसके बाद से देशभर में पड़ोसी मुल्क के खिलाफ गुस्सा है.

भारत ने रद्द की विदेश मंत्री स्तर की मुलाकात

पाकिस्तान की ओर से विदेश मंत्री स्तर पर मुलाकात की पेशकश करने और भारत की ओर से पेशकश स्वीकार किए जाने के महज 24 घंटे के अंदर ही भारत ने इस मुलाकात को रद्द कर दिया है.

पाकिस्तान की ओर से बातचीत करने का प्रस्ताव दिए जाने के बाद भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर न्यूयॉर्क में बातचीत की संभावना बनी थी, जो अब रद्द हो गई है. पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाए जाने के बाद भारत ने यह कदम उठाया है.

 

Share This News :