Homeराज्यो से ,slider news,
सिंधिया को भी दिखाए काले झंडे

शिवपुरी। SC ST एक्ट को लेकर प्रदेश के नेताओं को लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सपाक्स, करणी सेना और सवर्ण समाज के लोगों ने शिवपुरी में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखाए। विरोध के बीच मौके पर उस समय विवाद की स्थिति बन गई जब सिंधिया समर्थकों ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं को धक्का देकर हटाया।दरअसल सिंधिया राजनीतिक कार्यक्रम के तहत शिवपुरी पहुंचे थे। इस पर बड़ी संख्या में सपाक्स, करणी सेना और सवर्ण समाज के लोगों ने सिंधिया को उनकी कोठी पर घेर लिया। ये लोग जमकर नारेबाजी कर रहे थे। वे हाथों में तख्तियां लिए हुए थे और बाहों पर काली पट्टी बांधकर आए थे। इन लोगों ने सिंधिया की कार को घेर लिया और वे एट्रोसिटी एक्ट को लेकर सिंधिया से जवाब-तलब किया। इस पर सिंधिया ने उनसे कहा कि पहले ये लोग कांग्रेस की सरकार लाएं तब एट्रोसिटी एक्ट को लेकर वे जवाब देंगे। सिंधिया ने उन्हें कहा कि वीपी सिंह सरकार ने ये एक्ट बनाया और भाजपा ने इसमें संशोधन कर इसे और जटिल कर दिया। एक्ट को लेकर कांग्रेस के विचार को लेकर सिंधिया बोले पहले कांग्रेस की सरकार बनाओ फिर वे जवाब देंगे।इधर कम्यूनिटी हॉल पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कार का घेराव कर सिंधिया को काले झंडे दिखाए। इसी दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और करणी सेना के कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की हो गई। विवाद होने पर मामला कोतवाली थाने तक पहुंचा।

Share This News :