Homeराज्यो से ,
पुलिसकर्मी ने दी नेताओं की जीभ काटने की धमकी

अमरावती। आंध्र प्रदेश के एक पुलिस इंस्पेक्टर ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने वालों की जीभ काटने की धमकी दी है। इंस्पेक्टर का इशारा तेदेपा के सांसद जे. सी. दिवाकर रेड्डी की ओर था। बयान को लेकर रेड्डी ने इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।अनंतपुरामु जिले के इंस्पेक्टर माधव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमने अब तक बहुत संयम बरता है। अब कोई भी यदि पुलिस के खिलाफ सीमा से बाहर जाकर बोलेगा तो हम सहन नहीं करेंगे। ऐसे लोगों की हम जीभ काट लेंगे।" इसके जवाब में सांसद रेड्डी ने माधव को चुनौती देते हुए कहा कि अपनी जीभ कटवाने के लिए उन्हें कहां आना होगा। तड़िपात्री सब-डिवीजनल पुलिस अधिकारी विजय कुमार के मुताबिक, रेड्डी ने इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।इस विवाद की शुरुआत तड़िपात्री के नजदीक एक गांव में हुए झगड़े से हुई। वहां सांसद रेड्डी के साथ एक समूह की झड़प हो गई थी। इस घटना के बाद रेड्डी ने पुलिस पर स्थिति संभाल पाने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा था कि घटनास्थल से पुलिस नपुंसकों की तरह भाग गई थी। पुलिस के बड़े अधिकारी जहां इस विवाद को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं, वहीं रेड्डी ने कहा है कि वे इंस्पेक्टर के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे।

Share This News :