Homeदेश विदेश ,
घर पर सीख रहा था मुंह से आग के गोले निकालने की ट्रिक, हो गई मौत

आपने कभी ऐसा करतब देखा होगा जिसमें मुंह में ज्वलनशील तेल रखकर हवा में आग के गोले उछालते। कलाकारों के लिए यह भले ही बाएं हाथ का खेल हो लेकिन यह बेहद खतरनाक काम है। जरा सी भी गलती आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकती है। लेकिन 15 साल के एक स्कूली छात्र ने बिना किसी प्रशिक्षण के इस कला को करने की कोशिश की।तमिलनाडु में रहने वाला 15 साल का यह लड़का घर पर ही इस फायर-ब्रीदिंग सीखने की कोशिश कर रहा था लेकिन इस सबके चक्कर में आग लग गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन बुरी तरह जलने से रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।गुडुवाचेरी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर टी सरवन के मुताबिक, 'इस लड़की को एडवेंचर करना बहुत पसंद था, वह फायर-ब्रीदिंग टेक्निक सीखना चाहता था। चूंकि मुहर्रम की स्कूल में छुट्टी थी तो उसने घर के टेरेस पर बिना किसी के सुपरविजन के खुद ही इस ट्रिक को सीखने की कोशिश की। जैसे ही उसने जलती छड़ी पर मुंह से फ्यूल निकाला, तो कुछ फ्यूल उसके शरीर के अन्य अंगों पर गिर गया जिससे आग लग गई। उसकी चीख सुनकर पिता तुरंत टेरेस पर पहुंचे तो बेटे को आग में लिपटा हुआ पाया। पिता और उसके एक पड़ोसी ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वह काफी जल गया था। उसे तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन रास्त में ही उसकी मौत हो गई।

Share This News :