Homeदेश विदेश ,slider news,
BJP ने राजनीतिक फायदे के लिए नोटबंदी का फैसला लिया: मायावती

बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नोटबंदी को लेकर बीजेपी पर जमकर आरोप लगाए. मायावती ने कहा कि बीजेपी ने राजनीतिक फायदे के लिए नोटबंदी का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि बिना तैयारी के नोटों पर पाबंदी लगाई गई, जिससे देश में आर्थिक तंगी के हालात पैदा हो गए हैं.

सपा सुप्रीमो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बार-बार भावुक होना और आंसू बहाना जनता को परेशान करने जैसा है. पीएन ने भले ही देश के लिए अपना घर-परिवार छोड़ा है, पर इसका मतलब ये नहीं कि वे देश के लोगों को परेशान करें.

मायावती ने कहा कि बीएसपी नोटबंदी का विरोध किसी राजनीतिक फायदे के लिए नहीं, बल्कि देश की भलाई के लिए कर रही है. नोटबंदी से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सपा प्रमुख ने कहा कि पीएम मोदी नोटबंदी पर संसद में जवाब देने से कतरा रहे हैं. यूपी चुनाव पर मायावती ने कहा कि बीजेपी को उत्तर प्रदेश में सिर्फ बीएसपी से खतरा है. बीजेपी ने एक चौथाई चुनावी वादे पूरे नहीं किए. वहीं मायावती ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बीएसपी को समाजवादी पार्टी के बबुआ से कोई खतरा नहीं है.

Share This News :