Homeवायरल न्यूज़,
तुरंत खरीदें जरूरी दवाइयां ,जाने क्यों

 à¤ˆ-कॉमर्स कंपनियों और ऑनलाइन पोर्टल पर दवाइयों की बिक्री के खिलाफ 28 सितंबर को   à¤—्वालियर ,भोपाल ,इंदौरऔर जबलपुर जैसे बड़े शहरों के अलाबा दवा दुकाने अन्य शहरों में भी बंद रहेंगीं । मप्र केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के साथ इंदौर केमिस्ट इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव निर्मल जैन के मुताबिक 27 सितंबर को 12 बजे से बंद की अवधि लागू होगी। 28 सितंबर रात 12 बजे तक दुकानें पूरी तरह बंद रखी जाएंगी। इंदौर में कुल चार हजार दुकानें बंद रहेंगी। इंटरनेट फॉर्मेसी के खिलाफ दवा व्यापारी इससे पहले भी सांकेतिक विरोध दर्ज करा चुके हैं। ऑनलाइन दवा बिक्री के दुरुपयोग के उदाहरण भी सांसद जनप्रतिनिधियों के सामने रखे गए हैं। देश में साढ़े आठ लाख केमिस्टों के व्यापार पर भी इससे संकट गहरा रहा है। बड़ी कंपनियों को फायदा देने के लिए यह सब किया जा रहा है। आगे भी दवा कारोबारियों का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।एसोसिएशन ने भी एक दिन के बंद का ऐलान किया है। बंद से अस्पताल और नर्सिंग होम के भीतर बनी दवा दुकानों को भी छूट नहीं दी गई है।

Share This News :