Homeवायरल न्यूज़,
महात्मा गांधी के ये 5 अनमोल वचन बना सकते हैं किसी भी व्यक्ति को सफल

जीवन के किसी मोड़ पर अगर आप निराश महसूस कर रहे हैं तो बापू की कही ये पांच बातें आपको सफल बनाने में आपकी मदद कर सकती हैं। à¤¸à¤¤à¥à¤¯ और सरलता की मूर्ति माने जाने वाले गांधीजी का जीवन हमेशा एक खुली किताब रहा।उन्होंने अपने जीवन में कई ऐसी बातें कही जिनका आज भी काफी महत्व है।आज उनकी जयंती पर जानते हैं उनकी कही वो पांच बातें जो तरक्की की सीढ़ियां चढ़ने में आपकी मदद कर सकती हैं।

मुश्किलों से कभी हार नहीं माननी चाहिए

महात्मा गांधी अपने जीवन में कई बार जेल गए लेकिन उन्होंने देश की आजादी के लिये संघर्ष करना कभी नही छोड़ा। उनसे सभी को ये सीखना चाहिए कि अपने लक्ष्य को पाने के लिये लगातार संघर्ष करते रहना चाहिए।

शांति आपको अपने अंदर से ही मिलती है, बाहरी वातावरण से नही

अक्सर लोगों को परखने और समझने के लिए लोग एक-दूसरे की सोच का चश्मा अपनी आंखों पर चढ़ा लेते हैं। ऐसे में हम उस व्यक्ति के बारे में खुद क्या सोचते है इस बात से कोसों दूर हो जाते हैं, जो कि हमें सही निर्णय नहीं लेने देता।ऐसे में हमें  à¤•à¥‹à¤¶à¤¿à¤¶ करनी चाहिए कि बाहरी आवाजों को अनसुना कर के अपनी अंतरआत्मा की आवाज को सुनें। 

 

Share This News :