Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
मुख्यमंत्री ने दी करोड़ों की सौगात

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने दतिया, भिण्ड़ एवं ग्वालियर जिले के किसानों को माॅ रतनगढ़ बांध के रूप में नई सौगात दी है। माता रतनगढ़ बांध 2244.98 करोड़ की लागत से सेवढ़ा के पास सिंध नदी पर बनाया जायेगा। इसका शिलान्यास समारोह माता रतनगढ़ प्रांगण में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा लाईव टीव्ही के माध्यम से उपस्थित किसानों को संबोधित किया।
शिलान्यास समारोह में मां रतनगढ़ परिसर में मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र तथा नर्मदा घाटी विकास (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन, विमानन, आनन्द, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री लाल सिंह आर्य उपस्थित रहे। इसके अलावा क्षेत्रीय सांसद डाॅ. भागीरथ प्रसाद, विधायक सेवढ़ा प्रदीप अग्रवाल, विधायक मेहगांव मुकेश चैधरी, ग्वालियर ग्रामीण भारत सिंह कुशवाहा, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राधेलाल बघेल, जिला पंचायत दतिया अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापति, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दतिया विक्रम सिंह बुन्देला, पूर्व विधायक सेवढ़ा श्री रामदयाल प्रभाकर, मंड़ी अध्यक्ष डबरा श्री मुकेश उर्फ बंटी गौतम, सेवढ़ा मण्डी अध्यक्ष बंटी राजपूत, दतिया मण्ड़ी प्रतिनिधि जीतू कमरिया, बल्ले रावत, श्रीमती सावित्री सूत्रकार, आलोक परिहार, मेघ सिंह गुर्जर, सीई जल संसाधन एनपी कोरी तथा अन्य यंत्रीगण मंचासीन रहे।
उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए मंत्री डा. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है। मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा दतिया, भिण्ड़ और ग्वालियर के किसानों को माॅ रतनगढ़ डैम के रूप में बड़ी सौगात दी है। इस परियोजना के पूरा होने पर ग्वालियर, भिण्ड़ एवं दतिया का सेवढ़ा क्षेत्र सिंचित हो जायेगा। उन्होंने कहा कि रतनगढ़ क्षेत्र पहले डकैतों की शरण स्थली था अब यहां पर इतना विकास हुआ है कि यह शांति का क्षेत्र बन गया है। इस डैम के बन जाने पर पर्यटन की दृष्टि से भी यह क्षेत्र देश-विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों की तरक्की के लिए कृत संकल्पित है किसानों की भलाई के लिए अनेक योजनायें बनाई गई है। सिंचाई का रकवा साढ़े सात लाख से बढ़कर 40 लाख हैक्टेयर हो गया है। उन्होंने भावांतर भुगतान योजना, सूखा राहत, गेंहॅू पर बोनस आदि का उल्लेख किया।
सामान्य प्रशासन मंत्री लाल सिंह आर्य ने अपने उद्बोधन में जनसम्पर्क मंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस परियोजना की स्वीकृति में उन्होंने भरपूर मदद की है। उन्होंने इस अवसर पर किसानों को परियोजना के शिलान्यास की शुभकांमनायें दी। क्षेत्रीय सांसद डाॅ. भागीरथ प्रसाद ने कहा कि इस परियोजना में दतिया जिले में बांध बनेगा और इस छोटे से जिले से गंगा बहकर ग्वालियर और भिण्ड़ जिले के अधिकांश हिस्से को सिंचित करेगी। विधायक प्रदीप अग्रवाल ने स्वागत भाषण देते हुए परियोजना के संबंध में बताया कि सेवढ़ा क्षेत्र के 18 ग्रामों के किसानों ने कभी सोचा भी नहीं था कि इस प्रकार से उन्हें नहर से पानी की सुविधा मिलेगी। उन्होंने जल संसाधन मंत्री के प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में भारत सिंह कुशवाहा विधायक ग्वालियर तथा मुकेश चैधरी विधायक मेहगांव ने भी उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जनसम्पर्क मंत्री तथा सामान्य प्रशासन मंत्री सहित सभी अतिथियों का बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान शिलापट्टिका का अनावरण कर परियोजना का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम सेवढ़ा राकेश परमार, ईई जल संसाधन एनपी बाथम, एसडीओपी पचैरी के अलावा अन्य अधिकारीगण तथा मुन्नी गतवार, संजीव गतवार, `लवकुश सिंह गुर्जर, नरेन्द्र सिंह जाट, भगवत सिंह चैहान, अनूप दांतरे, नरेन्द्र सिंह जाट, मेघ सिंह गुर्जर, ठेकेदार अशोक भारद्धाज, सज्जन सिंह यादव, सुनील महते, धनंजय मिश्रा, बांके बिहारी शर्मा सहित अन्यजन उपस्थित रहे।

Share This News :