Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
अपडेट खबर ; मतगड़ना ११ दिसम्बर को ,कब भरे जायेंगे नामांकन -तारीखें तय

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान कर दिया। छत्तीसगढ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को, मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक चरण में 28 नवंबर को तथा राजस्थान और तेलंगाना में एक चरण में 7 दिसंबर को होंगे। सभी राज्यों में मतों की गिनती 11 दिसंबर को होगी। मुखय चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने आज संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। इसके साथ ही पांचों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि इन सभी चुनावों में नयी वी वी पैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।  

PunjabKesari

रावत ने बताया कि छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की 18 सीटों के लिए मतदान 12 नवंबर को तथा बाकी 72 सीटों के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा। रावत ने बताया कि मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटो के लिए मतदान एक ही चरण में 28 नवंबर को कराया जाएगा। मिजोरम की सभी 50 सीटों के लिए भी एक ही चरण में 28 नवंबर को ही मत डाले जाएंगे। राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए वोट 7 दिसंबर को डाले जाएंगे। तेलंगाना में भी इसी दिन सभी 119 सीटों के लिए मतदान होगा। इन सभी राज्यों में मतगणना 11 दिसंबर को होगी। तेलंगाना विधानसभा के चुनाव आगामी अप्रैल-मई में लोकसभा चुनावों के साथ होने थे लेकिन मुयमंत्री के चन्द्रशेखर राव के मंत्रिमंडल ने गत 6 सितंबर को विधानसभा करने की सिफारिश की थी जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया था। इसके मद्देनजर वहां निर्धारित समय से पहले चुनाव कराए जा रहे हैं।  

 

छत्तीसगढ़ : दो चरणों में  à¤šà¥à¤¨à¤¾à¤µ होगा

  • पहला चरण: 18 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा
  • नोटिफिकेशनः 15 अक्टूबर को जारी होगा
  • नामांकन की आखिरी तारीखः 23 अक्टूबर
  • नामांकन पत्रों की जांच : 24 अक्टूबर 
  • नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखः 26 अक्टूबर
  • मतदानः 12 नवंबर


दूसरा चरण: 72 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा

  • नोटिफिकेशन: 26  à¤…क्टूबर
  • नामांकन की आखिरी तारीखः 2 नवंबर
  • नामांकन पत्रों की जांच : 3 नवंबर
  • नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखः  5 नवंबर
  • मतदानः 20 नवंबर
  •  

मध्य प्रदेशः एक ही चरण में चुनाव होगा

  • नोटिफिकेशनः 2 नवंबर
  • नामांकन की आखिरी तारीखः 9 नवंबर
  • नामांकन पत्रों की जांच: 12 नवंबर
  • नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखः 14 नवंबर
  • मतदानः 28 नवंबर


राजस्थानः एक ही चरण में मतदान होगा

  • नोटिफिकेशनः 12 नवंबर
  • नामांकन की आखिरी तारीखः 19 नवंबर
  • नामांकन पत्रों की जांच: 20 नवंबर
  • नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखः 22 नवंबर
  • मतदानः 7 दिसंबर


तेलंगाना: में एक चरण में वोट पड़ेंगे

  • नोटिफिकेशनः 12 नवंबर
  • नामांकन की आखिरी तारीखः 19 नवंबर
  • नामांकन पत्रों की जांच: 20 नवंबर
  • नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखः 22 नवंबर
  • मतदानः 7 दिसंबर 

मिजोरम: एक चरण में चुनाव होगा

  • नोटिफिकेशनः 2 नवंबर जारी होगा
  • नामांकन की आखिरी तारीखः 9 नवंबर 
  • नामांकन पत्रों की जांच: 12 नवंबर
  • नामांकन पास लेने की आखिरी तारीख: 14 नवंबर
  • मतदानः 28  à¤¨à¤µà¤‚बर को होगा

Share This News :