Homeखेल ,
कोहली को भा गए पृथ्वी शॉ

शनिवार को भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को एकतरफा मैच में पारी और 272 रनों से बड़ी मात दी। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए, जिसमें 18 साल की पृथ्वी शॉ के डेब्यू मैच में मारे शानदार शतक का बड़ा योगदान रहा। मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मुंबई के युवा खिलाड़ी पृथ्वी की तारीफ की और कहा कि उसकी अद्भुत क्षमता को देखते हुए ही उसे टेस्ट टीम में शामिल किया गया। 

पृथ्वी को डेब्यू टेस्ट में 134 रन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 'मैन आफ द मैच' चुना गया। वो डेब्यू टेस्ट में यह अवॉर्ड जीतने वाले भारत के सबसे युवा और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने। कोहली ने मैच के बाद कहा, ''पृथ्वी और जड्डू (रविंद्र जडेजा) के लिये बहुत खुश हूं। अपने पहले मैच में खेलते हुए उसे इस तरह का दबदबा बनाते हुए देखना शानदार था। भले ही मैच में परिस्थितियां आसान रही हों, लेकिन मैदान पर जाकर अपने आप को खेलते रहने के लिए प्रोत्साहित करना आसान नहीं है। उसने (पृथ्वी ने) दिखा दिया कि उसके पास खास टैलेंट है, और इसलिये ही उसे टेस्ट टीम में शामिल किया गया। कप्तान के लिये यह देखना शानदार है।

Share This News :