Homeवायरल न्यूज़,
एक तिथि के क्षय के बाद भी पूरे नौ दिन रहेगी नवरात्रि

देवी उपासना के पर्व नवरात्रि की शुरुआत बुधवार 10 अक्टूबर से हो रही है। एक तिथि के क्षय के बाद भी पूरे नौ दिनों तक पर्व रहेगा और मंदिरों में देवी आस्था का माहौल रहेगा। दूसरी तिथि की वृद्घि होने से पूरे नौ दिनों का संयोग बन रहा है।

प्रतिपदा तिथि 10 अक्टूबर को ब्रह्म मुहूर्त से लेकर सुबह 7.42 बजे तक रहेगी। इसके बाद द्वितीया तिथि का आगमन होगा। गुरुवार 11 अक्टूबर की सुबह 7.13 बजे तक द्वितिया तिथि रहेगी और इसके बाद तृतीया तिथि की शुरुआत होगी। यह शाम 5.58 बजे तक ही रहेगी।इससे 11 अक्टूबर हो द्वितीया तिथि के साथ ही तृतीया तिथि भी रहेगी। गो़ंडपारा सीताराम मंदिर के महंत डॉ.लक्ष्मण शरण मिश्र ने बताया कि आगे चलकर पंचमी तिथि की वृद्घि होने से नवरात्रि के दिन पूर्ण रहेंगे। पंचमी तिथि शनिवार को पूरे दिन रहेगी और रविवार की सुबह 6.31 बजे पूर्ण होगी।महानवमीं की पूजा 18 अक्टूबर गुरुवार को होगी। इसके साथ ही महाअष्टमी 17 अक्टूबर को रहेगी। इस दिन मां को अठवाई का भोग लगेगा। कन्या पूजन के साथ हवन-पूजन भी होंगे। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि नवरात्रि व्रत का परायण 19 अक्टूबर को करना श्रेष्ठ होगा।घट की स्थापना और अखंड दीप प्रज्जवलन के साथ व्रत संकल्प 10 अक्टूबर को ब्रह्म मुहूर्त से लेकर 7.42 बजे तक ही करना श्रेष्ठ होगा, क्योंकि इसके बाद द्वितीया तिथि लग जाएगी।मंदिरों में अखंड दीप प्रज्जवलित होंगे। ज्वारे भी बोए जाएंगे। इससे मंदिरों में जयकारे गूंजेंगे और श्रद्धालुओं की कतार लगेगी।

Share This News :