Homeअपना शहर ,
नवरात्र आज से, जानिए घट स्थापना के लिए कौन सा है शुभ मुहूर्त

आज से à¤¨à¥Œ दिनी शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है। इस दौरान कई शुभ योग बनेंगे। हालांकि, कम समय के लिए प्रतिपदा होने से इस बार घट स्थापना के लिए कम समय है। आपको केवल एक घंटा दो मिनट मिलेंगा जब आप घट स्थापना कर सकें।

पहला और दूसरा नवरात्र दस अक्टूबर को है। द्वितीया तिथि का क्षय माना गया है यानी शैलपुत्री और ब्रह्मचारिणी देवी की आराधना एक ही दिन होगी। इस बार पंचमी तिथि में वृद्धि है जो कि 13 और 14 अक्टूबर को होगी। बता दें कि पंचमी तिथि स्कंदमाता का दिन है।ज्योतिर्विदों के मुताबिक नवरात्र में दो गुरुवार आना भी शुभ संकेत है। नवरात्र की शुरुआत चित्रा नक्षत्र में होगी और नवमी श्रवण नक्षत्र में होगी। पर्व के दौरान राज, अमृत और सर्वार्थसिद्धि योग के साथ ग्रहों की स्थिति भी मंगलकारी रहेगी।

प्रातः 10.44 मि. से दोप. 12.11 मि. तक (शुभ)

दोप. 03.05 मि. से 04.32 मि. तक (चर)

दोप. 04.33 मि. से सांयः 06.00 मि. तक (लाभ)

 

Share This News :