Homeअपना शहर ,
घट स्थापना के साथ सजे मातारानी के दरबार

ग्वालियर। शहर में नवरात्र का त्योहार आज से नौ दिन के लिये शुरू हो गया है। माता के भक्तों ने जयकारों के साथ घट स्थापना कर मातारानी के दरबार लगाना शुरू कर दिये । नौ दिनी शारदीय नवरात्र 18 अक्टूबर तक चलेंगे । इस दौरान कई शुभ योग भी बने है। वहीं मंदिरों में भी आज काफी संख्या में भक्तजन पहुंचे और माता के जयकारों के साथ मां की पूजा अर्चना की।
आज पहला और दूसरा नवरात्र है। द्वितीया तिथि का क्षय माना गया है यानी शैलपुत्री और ब्रह्मचारिणी देवी की आराधना एक ही दिन होगी। इस बार पंचमी तिथि में वृद्धि है जो कि 13 और 14 अक्टूबर को होगी। बता दें कि पंचमी तिथि स्कंदमाता का दिन है।
ज्योतिषियों के अनुसार नवरात्र में दो गुरुवार आना भी शुभ संकेत है। नवरात्र की शुरुआत चित्रा नक्षत्र में होगी और नवमी श्रवण नक्षत्र में होगी। पर्व के दौरान राज, अमृत और सर्वार्थसिद्धि योग के साथ ग्रहों की स्थिति भी मंगलकारी रहेगी।

Share This News :