Homeमनोरंजन ,खास खबरे,
तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ FIR में क्या दिया बयान

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अभिनेता नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, निर्देशक राकेश सारंग और निर्माता समी सिद्दीकी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. ये FIR आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत दर्ज कराई है.

तनुश्री दत्ता ने पुलिस के सामने जो अपना बयान दर्ज कराया, उसके टेक्स्ट की प्रति इंडिया टुडे के पास मौजूद है. तनुश्री दत्ता ने अपने बयान में कहा कि 2008 में निर्देशक राकेश सारंग और निर्माता समी सिद्दीकी ने मुझसे फिल्म ‘हॉर्न ओके’ में आइटम सॉन्ग करने के लिए संपर्क किया. मार्च (2008) में गोरेगांव में इस सॉन्ग की फिल्मिस्तान स्टूडियो में शूटिंग हो रही थी. गाने के कोरियोग्राफर गणेश आचार्य थे. निर्देशक और निर्माता ने मुझे बताया कि नाना पाटेकर भी फिल्म में अभिनय कर रहे हैं, लेकिन इस गाने में मुझे अकेले परफॉर्म करना है. उन्होंने मुझे ये भी बताया कि नाना पाटेकर की भी एक लाइन होगी लेकिन उसे बाद में शूट किया जाएगा और वो मेरी कोरियोग्राफी का हिस्सा नहीं है.

उन्होंने कहा कि शूटिंग से पहले मैंने साफ तौर पर बता दिया था कि कोई अभद्र, अश्लील या असुविधाजनक स्टेप्स नहीं करूंगी. गाने को चार दिन में शूट किया जाना था. नाना पाटेकर का गाने में कोई रोल नहीं था, लेकिन वो फिर भी चारों दिन सेट पर मौजूद रहे. चौथे दिन, जब वहां करीब 100 लोग मौजूद थे, नाना पाटेकर ने मुझे गाने के स्टेप्स सिखाने के बहाने से टच किया. वो कोरियोग्राफर भी नहीं थे. बाकी सब मूकदर्शक बने देखते रहे. उन्होंने बाकी सभी कलाकारों और कोरियोग्राफर को अलग रहने के लिए कहा. ये बहुत ही शर्मसार करने वाला और मेरी अस्मिता को चोट पहुंचाने वाला था.

उन्होंने आगे कहा कि मैंने तत्काल इसकी शिकायत कोरियोग्राफर, निर्माता और निर्देशक से की. मैंने सोचा सब कुछ सही हो जाएगा. बाद में मुझे सेट पर ये बताने के लिए बुलाया गया कि कुछ नए स्टेप्स जोड़े गए हैं और मुझे नाना पाटेकर के साथ अंतरंग स्टेप्स करने होंगे. मुझे गणेश आचार्य ने डॉन्स सीक्वेंस जोड़े जाने के बारे में जानकारी दी.

तनुश्री ने कहा कि नाना पाटेकर, गणेश आचार्य, समी सिद्दीकी और राकेश सारंग ने सेट पर साझा मीटिंग की और अंतरंग डान्स सीक्वेंस को जोड़ने का फैसला किया. वो सब मुझ पर नाना पाटेकर के साथ वो अंतरंग स्टेप्स करने के लिए दबाव डाल रहे थे. क्योंकि मैं इसका लगातार विरोध कर रही थी तो उन्होंने कहा कि वे मेरा बॉयकॉट करेंगे और मीडिया के सामने बदनाम कर देंगे. मैं सेट छोड़कर अपनी वैनिटी वैन में चली गई. मुझे ये बर्दाश्त नहीं था कि हर कोई नाना पाटेकर का समर्थन कर रहा था और मुझ पर अंतरंग स्टेप्स करने के लिए दबाव डाला जा रहा था.

तनुश्री ने कहा कि मैंने अपने पिता को बुला लिया. नाना पाटेकर सेट से चले गए और शूट खत्म हो गया. जैसे ही मैं वैनिटी वैन से निकली, मैंने देखा कि वहां भारी भीड़ जमा थी और MNS पार्टी के नारे लगाए जा रहे थे. पार्टी के कार्यकर्ता हिंसक हो उठे और नाना पाटेकर के समर्थन में उन्होंने मेरी कार पर हमला शुरू कर दिया. मैं गोरेगांव पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज कराने के लिए गई लेकिन मेरी FIR के हिस्से के तौर पर कुछ नहीं लिया गया.

तनुश्री ने कहा कि हाल में मैंने न्यूज चैनल पर एक इंटरव्यू देखा जिसमें समी सिद्दीकी को कहते सुना कि मेरे पीरियड्स चल रहे थे इसलिए मैं सेट छोड़कर चली गई थी. ये मेरी अस्मिता को और आहत करने वाला और सार्वजनिक तौर पर शर्मसार करने वाला है.पुलिस अधिकारियों ने तनुश्री दत्ता का बयान अंग्रेजी में दर्ज किया.

 

Share This News :