Homeराज्यो से ,
'तितली' का कहर, 8 की मौत, 140 से 150 की रफ्तार से तट से टकराया तूफान

 à¤¬à¤‚गाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान 'तितली' ने गुरुवार सुबह ओडिशा के गोपालपुर व आंध्र के पलासा के पास स्थित तट को पार कर लिया।

140 से 150 किमी प्रति घंटे की तूफानी हवाओं ने दोनों राज्यों के तटीय जिलों को बुरी तरह प्रभावित किया है। सैकडों पेड़ व बिजली के खंभे उखड़ गए। भारी वर्षा से कई इलाके जलमग्न हो गए।

आंध्र में तितली की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई। ओडिशा में जनहानि की खबर नहीं है। मौसम विभाग ने बताया कि तूफान अब पश्चिम बंगाल व ओडिशा के तटीय इलाकों में फैलकर कमजोर पड़ेगा।

तट से छूने के एक घंटे बाद गोपालपुर में हवा की रफ्तार 126 किमी प्रति घंटा व आंध्र के कलिंगपट्टनम में 56 किमी प्रति घंटा मापी गई। पश्चिम बंगाल तूफान से बेअसर रहा।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो चक्रवात के प्रभाव से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है।ओडिशा के राहत आयुक्त बीपी सेठी ने बताया कि आठ जिलों गंजाम, गजपति, खुर्दा, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक व बालासोर इस चक्रवाती तूफान से प्रभावित हुए हैं। इसके असर से गंजाम, गजपति व पुरी जिलों में भारी बारिश हो रही है।

Share This News :