सिंधिया ने कहा भीड़ जुटाओ -कार्यकर्त्ता और नेता सब बराबर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी १५ अक्टूबर को ग्वालियर आ रहे हैं .रोड शो और आमसभा को सफल बनाने के लिए आज कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उत्सब वाटिका में कांग्रेस कार्यकर्ताओ की एक बड़ी बैठक लेते हुए कहा की राहुल गाँधी ग्वालियर -चम्बल से चुनाव का शंखनाद करने जा रहे हैं ,रोड शो और सभा ऐतिहासिक हो जिसकी गूंज प्रदेश की आखरी बिधानसभा जावेद तक पहुंचे .उन्होंने कहा की पार्टी में काम करने बाला कोई छोटा या बड़ा नहीं होता हे .कार्यकर्त्ता और नेता सब बराबर होते हैं .आप सब को भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत झोंकनी है .श्री सिंधिया ने कहा की मध्य्प्रदेश में कांग्रेस की सर्कार बनने जा रही है .आम जनता मॅहगाई से परेशान है . अगर आपको काम करने में प्रशासनिक स्तर पर कहीं कोई दिकक्त आये तो मुझे रात १२ बजे यद् करोगे ,में आपके पास खड़ा नजर आऊंगा .बैठक लेने के बाद दौरे पर निकल गए .
इससे पहले श्री सिंधिया शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर आये जहां कार्यकर्तों ने जोरदार स्वागत किया