Homeअपना शहर ,
सियासत में भाईचारा -यह बोले नीटू

सुमावली (मुरैना) के विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीटू) अपने बड़े भाई सतीश सिंह सिकरवार के लिए अपनी सीट की कुर्बानी देने को तैयार हो गए हैं। मुरैना में रायशुमारी के लिए आए पार्टी नेताओं से उन्होंने साफ कह दिया कि, उन्हें सुमावली से टिकट देने के स्थान पर पार्टी, ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से उनके बड़े भाई सतीश सिंह सिकरवार को टिकट दे दे।

मंगलवार को मुरैना में टिकट वितरण को लेकर हुई रायशुमारी में सत्यपाल सिंह सिकरवार खुद पर्यवेक्षकों से मिलनेपहुंचे।

 à¤ªà¤°à¥à¤¯à¤µà¥‡à¤•à¥à¤·à¤• सुदर्शन गुप्ता व तेग बहादुर सिंह के सामने अपने दिल की इच्छा व्यक्त की। कहा कि ग्वालियर पूर्व में उनके बड़े भाई सतीश सिंह सिकरवार को हर सर्वे में मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है। बावजूद इसके यदि पार्टी में एक साथ दो भाइयों को टिकट दिए जाने पर कोई आपत्ति है तो वह अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं। वह चाहेंगे कि उनके बड़े भाई को ग्वालियर पूर्व से पार्टी का टिकट दे दिया जाए। वह बड़े हैं और उनका हक है।

राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर पहले से चर्चा चल रही थी कि,कहीं यदि दोनों भाइयों को टिकट दिए जाना एक मुद्दा बना तो सत्यपाल सिंह अपने दावेदारी छोड़ सकते हैं। कई अवसरों पर नीटू भी कहते रहें हैं कि अब तो बड़े भाई ही चुनाव लडेंगे। चर्चाओं के अनुरूप नीटू ने अब विधिवत रूप से पर्यवेक्षकों के सामने ही अपनी बात रख दी है। विदित है कि सुमावली सीट सत्यपाल सिंह सिकरवार के परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती रही है।इससे पहले उनके पिता गजराज सिंह सिकरवार इस सीट से दो बार विधायक भी रह चुके हैं।बतादें की सतीश सिकरवार पिछले चार साल से ग्वालियर पूर्व बिधान सभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं .

Share This News :